सोमवार, 29 जुलाई 2013

अधिकारियों एवं विभागों के बीच तालमेल की जरूरत

-नगरीय प्रशासन मंत्री ने समीक्षा बैठक में दी नसीहत
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल 
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि राजधानी भोपाल में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिये अधिकारियों एवं विभागों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने के लिये भी कहा। गौर शनिवार को भोपाल में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, आयुक्त नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला, कमिश्नर भोपाल संभाग एसबी सिंह और कलेक्टर निशांत वरवड़े भी मौजूद थे।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि भोपाल में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं और इसे रोजगार से जोड़कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। बैठक में बताया गया कि दो किलोमीटर ल बाई की बागमुगालिया संत आशाराम तिराहे से होशंगाबाद रोड की स्वीकृति वित्त समिति से मिल गई है। अधिकारियों ने बताया कि साकेत नगर ई-सेक्टर बरखेड़ा-आधारशिला कॉलोनी होते हुए बायपास मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य भी बारिश के बाद पूरा कर लिया जायेगा। राजधानी परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम बाबडि?ाकलां से आशीमा मॉल को जोड?े वाले नव-निर्मित मार्ग में बाधा बन रहे ब्रिज के निर्माण के लिये रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की गई है। इसका प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर राज्य शासन को भेजा जायेगा। राजधानी परियोजना द्वारा बताया गया कि ऋ षि ईस्ट से सेंट जेवियर होते हुए महात्मा गाँधी मार्ग को जोड?े वाला 3 करोड़ का सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। इसमें सर्वे का काम पूरा हो चुका है।
कंडम वाहन के स्टोर बनाये:
नगरीय प्रशासन मंत्री गौर ने छोला विश्राम-घाट के पास निगम की भूमि पर कंडम वाहन के स्टोर बनाये जाने के संबंध में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि थानों के आसपास बड़ी सं या में कंडम वाहन होने से ट्रेफिक भी प्रभावित हो रहा है। 
पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा:
भोपाल नगर के सौंदर्यीकरण के संबंध में पर्यटन निगम के अधिकारियों ने बताया कि छोटे तालाब के करीब पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया गया है। निगम द्वारा 50 लाख के कार्य किये गये हैं। छोटे तालाब के पास नीलम पार्क पर पर्यटकों के लिये पैडल बोट प्रारंभ की जायेगी। बैठक में शाहपुरा, हथाईखेड़ा एवं नगर के अन्य तालाब में पर्यटन की सुविधा बढ़ाने के लिये चर्चा की गई। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इन स्थल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिये कहा। अधिकारियों ने बताया कि इस बारिश में राजधानी परियोजना द्वारा बड़े तालाब एवं हथाईखेड़ा तालाब के किनारे पर 15 हजार पौधे लगाये गये हैं।
कार्यों में तेजी लाए भेल प्रशासन: 
महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने भेल प्रशासन से जन-सुविधाओं के कार्यों में तेजी लाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि भेल और नगर निगम के अधिकारी आपस में तय कर भेल बस्ती में सफाई की व्यवस्था को मजबूत करें। भेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भेल महाविद्यालय में 50 लाख के कार्य करवाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सारंगपाणि तालाब के विकास के लिये पर्यटन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर योजना तैयार की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें