केंद्रीय कपड़ा मंत्री डा. केएस राव ने सोमवार को कहा कि गुजरात के मु यमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा सांप्रदायिक है और उन्हें इस पर पुनविर्चार करना चाहिए। डा. राव ने पीसीसी में पत्रकारों से कहा कि मोदी के साथ ही भाजपा का एजेंडा ही सांप्रदायिक है, जो समाज को बांटने का काम करता है। यह उचित नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता लोगों को बांटने का काम करती है। इस पर श्री मोदी को पुनविर्चार करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों का सत्ता में आना-जाना लगा रहता है, लेकिन वास्तव में सभी दलों को इस दिशा में विचार करके कार्य करना चाहिए ताकि समाज बटे नहीं। वह यहां एक दिन की यात्रा पर आए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में बंद पड़ी कपडा मिलों को फिर से चालू करने के प्रयास में है। इसी क्रम में आज भोपाल की एक मिल को फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस देश में युवा शक्ति चीन की युवा शक्ति से काफी प्रतिभाशाली है लेकिन जरूरत इस शक्ति के कौशल विकास की है। इस दिशा में भी सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।
कपास का सही दम नहीं:
केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कपास को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। डनहोंने कहा कि प्रदेश के टेक्सटाइल उद्योग में स्कील डवलपमेंट की भारी कमी है। डा. राव ने बताया कि भोपाल के बाद बुरहानपुर की कपड़ा मिल को चालू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल उद्योग के पुर्न जीवन के लिए ट्रिपल आरएस स्कीम को लागू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें