सोमवार, 29 जुलाई 2013

कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की बैठक अब 31 को होगी

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश की अन्यत्र व्यस्तता के कारण कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की 30 जुलाई को होने वाली बैठक अब 31 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। इस बैठक में मोहन प्रकाश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों-महिला कांग्रेस, सेवादल और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे।
जिला/शहर अध्यक्षों की बैठक 1 को:
प्रदेश के 6 संभागों-भोपाल, होशंगाबाद, सागर, जबलपुर, रीवा तथा शहडोल के अंतर्गत आने वाले जिलों के जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 1 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें