मंगलवार, 23 जुलाई 2013

आभा-विभा चौरसिया और उमिर्ला पाण्डे का गायन निरस्त, भोपाल

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा विविध प्रदर्शनकारी कलानुशासनों की गतिविधियाँ माह जुलाई, 2013 से प्रारम्भ की गई हैं। संग्रहालय द्वारा 27 जुलाई को सुश्री आभा-विभा चौरसिया-इन्दौर का गायन और 28 जुलाई को सुश्री उमिर्ला पाण्डे-छतरपुर बुन्देली गायन होना था। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। ये गायन प्रस्तुतियाँ  माह अगस्त में संयोजित होंगी, जिनकी तिथियाँ अलग से निर्धारित की जायेंगी। इस असुविधा के लिए संग्रहालय खेद व्यक्त करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें