बैरसिया तहसील के मेगरा नवीन पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजावनकलां के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े को एक शिकायती आवेदन दिया। इसमें उन्होंने कहा, कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य ठाकुर सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने आने-जाने का मुख्य रास्ता बंद कर दिया है।
ग्रामीणों ने पहली बार श्री सोलंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया, जिला पंचायत सदस्य की शह पर बिजावन गांव के ही कुछ स्थानीय लोगों ने लगभग 25 एकड़ सरकारी निस्तारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। इसी भूमि में शासकीय प्रायमरी स्कूल व रास्ता भी बना है। रास्ते के बंद होने स्कूली बच्चों और मवेशियों को भी घर से नहीं निकाल पा रहे हैं। बिजावनकलां के देवीराम, पन्नालाल, रतिराम,हीरालाल, मोहर सिंह, राधेश्याम पटेल, गुलाब सिंह, राम चरण, धूलजी, फूलसिंह, श्यामलाल सहित करीब 30 लोगों ने यह शिकायत दर्ज कराई। इन्होंने बताया कि इन लोगों ने कब्रिस्तान को भी कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वह वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजकर स्थिति को जांचे। इसके तुरंत बाद समस्या का निराकरण कराएं। कलेक्टर को दिए गए आवेदन की प्रतिलिपि जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया, कृषि मंत्री कारण सिंह वर्मा, क्षेत्रीय सांसद कैलाश जोशी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरसिया को दी है। कलेक्टर शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें