-परिजनों को बना दिया डॉक्टर
-आज डीजीपी को सौंपी जाएगी पूरे मामले की रिपोर्ट
-ग्वालियर संभाग के 62 परीक्षार्थियों के नाम आए सामने
-भाजपा नेता का नाम भी आया
भोपाल।
प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के साथ गिरोह एमबीबीएस में दाखिला भी विशेष कृपा (भाई-भतीजा) से कराते थे। विशेष कृपा के तहत 7 लाख रुपए लिए जाते थे। ग्वालियर संभाग में यह काम दीपक यादव के मार्फत होता था। दीपक इस रियायत के जरिए ही घर के ही दो दर्जन लोगों को डॉक्टरी करा चुका है।
कुछ डॉक्टर हो चुके हैं तो पेशवर चिकित्सक होने की अंतिम सीढ़ी पर हैं। यह खुलासा शनिवार को पुलिस द्वारा की गई इनवेस्टिगेशन में हुआ। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार से यह फीस 30 व परिचितों के जरिए 15 लाख लिए जाते थे।
ग्वालियर संभाग में इनका रैकेट कई सालों से सक्रिय था। यादव के मार्फत यहां से कईयों ने प्रदेश के विभिन्न चिकित्सीय महाविद्यालयों में प्रवेश लिए हैं। प्रारंभिक जांच में ऐसे 62 परीक्षार्थियों के नाम सामने आए हैं। सूची में और भी नाम जुड़ सकते हैं। गुप्तचरों की माने तो इस मामले में एक आईपीएस के दामद की भूमिका भी संदिग्ध है। यह हालही में भाजपा में शामिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच की प्रभारी प्रतिभा मैथ्यू से दीपक यादव के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी है। पीएमटी मामले की पूरी रिपोर्ट रविवार को डीजीपी नंदन दुबे को सौंपी जाएगी। हालांकि रिपोर्ट सौंपे जाने की औपचारिक पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की है।
इधर इंदौर में डॉ. सागर के घर से क्राइम ब्रांच ने 13 लाख, रिवॉलवर के जिंदा कारतूस और एक नोट गिनने की मशीन जब्ती में ली है।
-हम्माल ने बनाए डॉक्टर
फर्जीवाड़े का मुख्य सरगना डॉ. जगदीश सागर के साथ व्यापमं के कई अधिकारियों की संलिप्तता थी। इन्हीं में कंप्यूटर सेक्सन के अधिकारी नितिन महिंद्रा और अजय सेन भी शामिल हैं। पूछाताछ में सामने आया कि महिंद्रा बैतूल में हम्माली करता था। महिंद्रा का सेन जिग्री दोस्त था। हम्माली के दौरान ही एक व्यक्ति ने भोपाल में नौकरी दिलाने की बात कही। महिंद्रा मान गया, लेकिन शर्त रखी कि सेन को भी नौकरी दिलाएं। चूंकि सेन के पास प्राइवेट इंस्ट्टीयूट से कंप्यूटर का डिप्लोमा था। लिहाजा पटरी बैठी और व्यापमं में नौकरी ज्वॉइन कर ली। महिंद्रा दिगाम और सेन तकनीकी ज्ञान से काम करते। दोनों ने कई मुन्ना भाईयों को चिकित्सक बना दिया।
-पूछताछ चल रही है
पूरा मामला इंवेस्टिगेशन में है। सागर के घर की दोबारा तलाशी में कई चींजे सामने आई हैं। पूछताछ चल रही है, जो भी निकलकर आएगा, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।
दिलीप सोनी, एएसपी, क्राइम ब्रांच इंदौर
-तो जब्त करेंगे रिकार्ड
जगदीश सागर से पीएमटी के संबंध में पूछताछ चल रही है। उसके पास से जब्त सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्री-पीजी के संबंध में अभी कोई प्रमाण सामने नहीं आया है। ऐसा होता है तो व्यापमं से रिकार्ड जब्त किया जाएगा।
विपिन माहेश्वरी, आईजी, इंदौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें