बुधवार, 24 जुलाई 2013

बिजली गिरी, एक अदमी सहित 25 बकरियां मृत ,भोपाल

जिले के ग्राम बैरागढ़ चीचली में मंगलवार देर शाम अचानक बिजली गिरने से एक ग्रामीण और 25 बकरियों की मौत हो गई। मौत की खबर परिजन और प्रशासन को बुधवार सुबह लगी। 
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने जानकारी मिलते ही एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव और तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। एसडीएम व तहसीलदार ने पंचनामा बनाया। इसके बाद उसकी वारिसान गीताबाई से बातचीत की। श्री श्रीवास्तव ने बताया, पंचनामा बनाकर कार्यालय पहुंचा दिया गया है। मृतक बाबूलाल व उनकी 25 बकरियों के मुआवजे के चैक गीताबाई के नाम बनाए गए। बाबूलाल की मृत्यु पर डेढ़ लाख व 25 बकरियों की मृत्यु स्वरूप 41
हजार 250 रुपए की सहायता राशि स्वीकृति की गई है। गुरुवार को यह राशि का चेक गीताबाई को दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें