-राजनीतिक रंग में योजना, मुख्यमंत्री के हाथों बाटने की तैयारी
भोपाल।
शासन की मनसा अनुसार 31 जुलाई तक पट्टे बाट पाना मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है। आज से केवल 5 दिन शेष हैं। इसके पीछे राजनीतिक रंग का चढ़ना बताया जा रहा है। पट्टे के पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगस्त में अपने हाथों से पट्टे वितरित करेंगे।
राजस्व विभाग विभागीय स्तर पर इसकी योजना तैयार कर रहा है। 31 दिसंबर, 12 तक ‘जो जिस जमीन पर है उसे उसी जमीन का हक’ की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इसके बाद प्रदेश भर में सर्वे सर्वे हुआ था। राजधानी में सातों वृत्तों में सर्वे किया गया था। इसके तहत सरकारी जमीन पर बसे लोगों को सर्वे कर नाम जोड़ना था। सर्वे कर पट्टों का काम पूरा हो चुका है, केवल वितरण भर की देरी है।
हालांकि अगस्त में ही इन्हें बांटने की पूरी तैयारी है, इस पर अधिकारी आधिकारिक तौर पर बोलने को तैयार नहीं है।
-बैठक में लिया था निर्णय
जुलाई के पहले सप्ताह में कलेक्टोरे में हुई एक एक बैठक में निर्णय लिया गया था कि राजधानी के सभी सर्किलों में एसडीएम ने सर्वे के काम पूरे कर लिए हैं। 31 जुलाई तक पात्र भूमिहीनों को पट्टे बांटना सुनिश्चित किया गया था। गौर करें कि आधा माह तो केवल स्थाई व अस्थाई पट्टे छपने में ही निकल गया। पर अब इन्हें बांटने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि रोक को लेकर भी गफलत की स्थिति बनी, लेकिन उच्च स्तर से लिए गए निर्णय के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
-कहां कितने बांटने है पट्टे
तहसील/वृत्त संख्या
तहसील बैरसिया 273
एमपी नगर सर्किल 965
गोविंदपुरा सर्किल 354
बैरागढ़ सर्किल 354
शहर सर्किल 0
टीटी नगर सर्किल 2757
तहसील हुजूर तहसील 4339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें