बुधवार, 31 जुलाई 2013

कल शहर में जुटेंगे 25 जिलों के आईपीएस

 -चुनाव आयोग देगा टेÑनिंग 
भोपाल। 
प्रदेश में संभावित नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रशासनिक अफसरों को टेÑनिंग दे रहा है। इसी को लेकर 25 जिलों के आईपीएस शहर के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में जुटेंगे। 
इन्हें केंद्रीय चुनाव आयोग के अफसर ‘मास्टर टेÑनिंग आॅफ पोलिंग स्टॉफ’ कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे। कार्यक्रम में आईजी स्तर से लेकर डीआईजी, एसपी और एडिशनल एसपी शामिल होंगे। यह सेंकड फेस की ट्रेनिंग होगी। इससे पहले 25 जुलाई को प्रदेश के 25 जिलों के अफसरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह प्रशिक्षण 30 जुलाई को होगा। सुबह 10.30 से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग की तरफ से उपस्थित अधिकारी अद्यतन चुनाव आयोग के निर्देश, महत्वपूर्ण मुद्दे, संदिग्ध पोलिंग बूथों पर किस तरह ध्यान रखा जाए आदि के बारे में बताया जाएगा। अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के बाद यह अधिकारी जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें पोलिंग बूथ तक के कर्मचारी शामिल होंगे। 
उल्लेखनीय है कि इसी माह के शुरुआत में हुए एक कार्यक्रम में आयोग ने माना था कि इस बार मध्य प्रदेश में एंटीमनी लगने की उम्मीदें ज्यादा हैं। इस पर आयोग की अलग-अलग टीमें आचार संहिता लगते ही सक्रीय हो जाएंगी। 

-यह है प्रशिक्षण का एजेंडा 
1. संदिग्ध पोलिंग बूथों पर विशेष नजर। 
2. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्विवादित चुनाव संपन्न करना पहली प्राथमिकता। 
3. बूथों पर प्रशासनिक अफसरों की पकड़ मजबूत हो, जिससे नेताओं का दवाब कम हो सके। 
4. मतसूची का अवलोकन और मतदान सुलभ हो। 
5. पोलिंग बूथों का पूर्व में ही कर लिया जाए निरीक्षण। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें