मंगलवार, 23 जुलाई 2013

पंचों ने लगाया आरोप, सरपंच कर रहा भ्रष्टाचार

-106 आवेदन आए कलेक्टर की जनसुनवाई में 
भोपाल। 
ग्राम पंचायत पुराछिदवाड़ा के पंचों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायती आवेदन देते हुए कलेक्टर निशांत वरवड़े को बताया कि सरपंच ने विभिन्न शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है। अकेले अल्पसंख्यक कल्याण मद से आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए वर्ष 2011-12 में 2 लाख 86 हजार रुपए निकाले, लेकिन इस राशि को उन्होंने निजी काम में लिया। कलेक्टोरे में शिकायतें अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे निब्टा रहे थे। उन्होंने पंचों और ग्रामीणों की बात सुन एसडीएम हुजूर को जांच के निर्देश देते हुए स्थिति से अवगत कराने को कहा। 
सुनवाई में 106 लोगों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों को सुनाई। पुराछिदवाड़ा के पंचों ने बताया, सरपंच ने पंचपरमेश्वर योजना, मनरेगा, आंगनवाड़ी भवन निर्माण आदि कार्यों में लाखों रुपए का गबन किया है। मनरेगा में कूप निर्माण व खेल मैदान के नाम पर आई राशि भी सरपंच ने डाकर ली। इनके जाब कार्ड धारकों ने काम ही नहीं किया, मशीनों से काम कराया। इसका आहरण बैंक खातों से कर लिया। 

-बिना कारण हटा दिया मजूदरों को 
106 शिकायती आवेदनों में रेल्वे में कोच सफाई में लगे 70 मजदूरों ने अपनी व्यथा अपर कलेक्टर को बताई। उन्होंने आवेदन में कहा, ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों ने बिना किसी कारण के उन्हें काम से हटा दिया। वर्तमान में सफाई का ठेका मेसर्स विशाखा फेसीलेटेड एंड मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड के पास है। मामले की सुनवाई के साथ ही अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने डीआरएम को आवेदन भेज दिया। इसी प्रकार बैरसिया तहसील के ग्राम बीलखो के निवासी कल्लू खां वल्द पीर खां पिंजारा ने बताया, शासन द्वारा उसे इंदिरा आवास कुटीर दी गई थी। बैंक आॅफ इंडिया ने ऋण भी स्वीकृत किया था, दो माह पहले कुटीर का निर्माण भी पूर्ण हो गया। लेकिन बैंक ने बीस हजार रुपए का अंतिम भुगतान नहीं कर रही है। वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। 

-बच्चों ने कहा, कम करें स्कूल का वक्त 
जनसुनवाई में पहली बार स्कूली छात्राओं ने आवेदन दिया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ की करीब 300 से अधिक छात्राओं ने कहा, हमारा स्कूल 7 घंटे लगाया जाता है। इसका वक्त कम किया जाए। अपर कलेक्टर को छात्राओं ने बताया, स्कूल सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लगता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राएं ज्यादा परेशान होती हैं, क्योंकि उन्हें घर लौटते रात हो जाती है। रास्ते में डर भी बना रहता है। 

छात्राओं ने स्कूल का समय सुबह 11 से शाम साढ़े चार बजे तक किए जाने को कहा। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल स्कूल प्रबंधन को निर्देशित करने को कहा। 

-फिर दिखा हड़ताल का असर 
मंगलवार को एक बार फिर हड़ताल का असर देखने को मिला। जनसुनवाई कइ लोगों के आवेदन नहीं लिए जा सके। इन्हें आॅनलाइन किया जाना था। यह व्यवस्था प्रभावित हुई। टोकन तो मिला, लेकिन कंप्यूटरकृत रिसीविंग रसीदें नहीं मिल सकीं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें