पीआर सोल्यूशन ने अति उत्साह के साथ यहां अपना 7वां स्थापना दिवस मनाया। कंपनी अपने सफल संचालन के आठवें वर्ष में कदम रख रही है। इन 7 वर्षों के दौरानए फर्म ने क्लाइंट्सए सपोर्टर्स और टीम के सदस्यों से अत्यंत विश्वास और समर्थन हासिल किया है। सुरेन्द्रनाथ अध्यक्ष बीडीए इस अवसर पर मु य अतिथि थे। टीम के सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को ओर भी उत्साहमयी कर दिया।
विष्णु खन्ना चीफ एडवाईसर, पीआर सोल्यूशन ने कहा मै पूरी टीम को बधाई देता हूं की उनके ईमानदार और समर्पित प्रयासों से कंपनी ने नयी ऊंचाइयां हासिल की है और हर साल कुछ नया करना का प्रयास जारी रखा है। एस विजय कुमार चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफिसर पीआर सोल्यूशन कहते हैं अपनी स्थापना के बाद से पीआर सोल्यूशन ने कई उपलब्धियां हासिल की है। इंडस्ट्री और पब्लिक ने हम पर जो विश्वास दिखाया हैए वह हमें आगे बढ?े के लिए प्रेरित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें