शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

कांग्रेस अल्पसं यकों की हितैषी नहीं: सलीम

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
राज्यसभा सांसद एवं सपा नेता चौधरी मुनव्वर सलीम ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तरुढ़ दल कांग्रेस ने अल्पसं यकों के हितों का ध्यान कभी भी नहीं रखा और वह अभी भी इस वर्ग का उपयोग करती आ रही है। सलीम ने पत्रकारों से कहा कि यही वजह है कि हाल में राज्य विधानसभा में मु य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से राज्य की भाजपा के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में अल्पसं यकों से जुडे़ मुद्दों को नहीं रखा गया। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के इस राज्य से जुड़े नेता उत्तर प्रदेश जाकर अल्पसं यकों के हितों की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और इस राज्य में उनके हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मूलरुप से मप्र के निवासी और उप्र से राज्य सभा सदस्य मुनव्वर सलीम ने कहा कि वास्तव में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही अल्पसं यकों के सच्चे हितैषी हैं। गुजरात के मु यमंत्री नरेंद्र मोदी से जुुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश में संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार केंद्र में राज करने वाले व्यक्ति या पार्टी को सभी धर्मों का समानरूप से आदर करना चाहिए और यह बात मोदी की बातों से परिलक्षित नहीं होती। 
यह यादव से पूछिये:
सपा के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव के क्रिया कलापों से सासंद सलीम कुछ नाराज नजर आएं। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सपा के प्रदर्शन और आगामी विधानस ाा चुनावों को लेकर रणनीति संबंधी सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इनके जवाब सपा के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह ही दे सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें