बुधवार, 17 जुलाई 2013

दास लेंगे आज अधिकारियों की क्लास

-चुनाव आयोग के महानिदेशक शामिल होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 
भोपाल। 
भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक पीके दास और निदेशक बीबी गर्ग गुरुवार को प्रशासन अकादमी में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां आयकर और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों   के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे प्रत्यक्ष चुनाव, पेड न्यूज को परखने के गुर भी सिखाएंगे। 
चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा। दास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद और मुख्य आयकर आयुक्त एक जैन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सुबह 11 से एक बजे तक लेखा-व्यय की निगरानी, कानून, नियम और नियमन, केस-स्टडी आदि पर गर्ग, प्रशासन अकादमी की श्रीमती भानुप्रिया और अवर सचिव, वित्त संजय कुमार का उद्बोधन होगा। दोपहर 2 बजे आयोग के विधिक सलाहकार एसके मेहंदीरत्ता, प्राध्यापक आरके जैन के साथ आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। मेहंदीरत्ता जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक एसके आवतरमानी और संयुक्त संचालक प्रदीप भाटिया के साथ प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को पेड न्यूज और एमसीएमसी के बारे में अवगत कराएंगे। मेहंदीरत्ता और प्रोफेसर फैज मोईन सिद्दीकी अधिकारियों को चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधान, पेड न्यूज, आदर्श आचार संहिता और व्यय ले ों की मॉनीटरिंग का प्रशिक्षण भी देंगे। एक दिवसीय इस प्रशिक्षण में आयकर, उत्पाद शुल्क विभाग और व्यय निगरानी के लिये तैनात जिला-स्तरीय नोडल अधिकारी हिस्सा लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें