प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया नीमच और मंदसौर जिले के दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत कल 24 जुलाई, बुधवार को रतलाम से सड़क मार्ग द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे नीमच जिले के सिंग् ोली पहुंचेंगे। सिंगोली में आपके दो कार्यक्रम हैं। वे दोपहर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन और उसके बाद वहीं कांग्रेस की आम सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपरान्ह 3 बजे कुकड़ेश्वर (मनासा) पहुंचकर वहां भी कांग्रेस की ओर से आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे। आपका बुधवार का रात्रि विश्राम नीमच में रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें