सोमवार, 29 जुलाई 2013

लेखा अधिकारियों का निर्वाचन व्यय पर निगरानी प्रशिक्षण, भोपाल

विधानसभा चुनाव के दौरान उ मीदवारों के खर्चे पर निगरानी रखने के लिए कोषालय/सहायक कोषालय अधिकारियों को 29 जुलाई को भोपाल में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में सबेरे 10 बजे से शुरू होगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से दो अधिकारी भाग लेंगे, जो कोषालय अधिकारी एवं सहायक कोषालय अधिकारी होंगे। वित्त विभाग के अवर सचिव संजय कुमार निर्वाचन व्यय पर निगरानी तथा प्रो. आरके जैन आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने के संबंध में अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें