प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा है कि मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव-2013 सन्निकट है एवं प्रदेश में चुनावी वातावरण प्रारंभ हो गया है तथा मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ की है, जो कि 22 जुलाई से 6 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके माध्यम से चौहान प्रदेश के सभी 230 विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का कार्य करेंगे। चूंकि फिलहाल चुनाव आचार संहिता प्रभावशील नहीं हुई है, इसलिए इसका फायदा उठाते हुए मु यमंत्री ने शासकीय मशीनरी, शासकीय कोष एवं प्रशासनिक अधिकारियों का भाजपा के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुरूपयोग करना शुरू कर दिया गया है, जिसकी शिकायत सोमवार को मु य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया है कि मु यमंत्री की चुनावी जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ होने के अवसर पर 22 जुलाई को भाजपा के नाम से भगवान महाकाल एवं मु यमंत्री के चित्रों सहित समाचार पत्रों में प्रमुखता से आधे-आधे पेज के विज्ञापन छपवाकर प्रदेश के बहुसं यक वर्ग की धार्मिक आस्था के साथ भावनात्मक खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है, जो कि निश्चित रूप से प्रजातांत्रिक चुनावी मापदंडों के विपरीत है एवं आने वाले विधान सभा चुनाव में जनमत को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। धनोपिया ने मु य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि मु य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई चुनावी यात्रा जिसका उल्लेख समाचार पत्रों में प्रमुखता से हुआ है, ऐसे में चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के विरूद्व एहतियात के तौर पर कारर्वाई करते हुए उचित कदम उठाएं, जिससे कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के वातावरण को धार्मिक उन्माद को शामिल कर चुनाव को प्रभावित न कर सकें, क्योंकि प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया होना आवश्यक है जिससे कि प्रदेश की जनता अपने मत का प्रयोग बिना किसी दबाव के कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें