समाजवादी पार्टी द्वारा मप्र में निकाली जा रही विकल्प रैली का दूसरा चरण कल गुरुवार से गवालियर से शुरू होगा। इस रैली में पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरी सिंह यादव भोपाल से रवाना हो चुके है। समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रभारी व्ही पी द्विवेदी ने बताया कि यह रैली प्रदेश में राज कर चुकी कांग्रेस और वतर्मान भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए निकाली जा रही है। रैली के प्रथम गवालियर के बाद 19 जुलाई मुरैना, 20 जुलाई िाण्ड 21 जुलाई दतिया 22 जुलाई टीकमगढ़ इसके बाद अगली विकल्प रैली 26 जुलाई से पुन: प्रारंभ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें