सोमवार, 29 जुलाई 2013

छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

नगर संवाददाता, भोपाल
बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2013-14 के लिए छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह एक विशेष समारोह में स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में छात्रों के उत्साह और ईमानदारी ने अवसर को ओर भी रोचक बना दिया। समारोह में स मानित मु य अतिथि कर्नल वीके ललवानी थे। मु य अतिथि कर्नल वीके लालवानी ने चुने गए छात्रों को बैज और सैश से स मानित किया। गर्व और दिल में बढ़ती उपलब्धि की भावना के साथए हेड बॉय अरबाज अली खान और हेड गर्ल कशिश बतूल जैदी ने एक प्रेरक भाषण में कर्तव्यों का वर्णन किया और नई छात्र परिषद से आग्रह करते हुए कहा की अपनी जि मेदारियों का निर्वहन एक साफ अंत:करण के साथ करें। अपने संबोधन में कर्नल वी के लालवानी ने ईमानदारी, निष्ठा और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर देते हुए कहा की यह गुण इन गरिमापूर्ण पदों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सुजाता लखानी प्रिंसिपल बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल ने कहा मैं नव निर्वाचित छात्र परिषद् को बधाई देते हुए, उन्हें नेतृत्व के गुण विकसित करके सक्षम लीडर बनने की सलाह देती हूं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें