-चुनाव से पहले आधुनिक उपकरणों से लैस होगी कांगे्रस
-राहुल ने दिल्ली में बुलाई बैठक, कांग्रेसियों को दिलाई जाएगी तकनीकी टेÑनिंग
हेमन्त पटेल, भोपाल।
देश की पहली और 128 साल बूढ़ी कांग्रेस पार्टी संचार के आधुनिक उपकरणों से लैस होने जा रही है। नरेंद्र मोदी के सोशाल मीडिया के जरिए कैंपेन के बाद उनके पक्ष में देश के युवाओं का जमावड़ा दिखने लगा है। इससे भयक्रांत कांग्रेस के शीर्षस्थों ने आधुनिक कनेक्टिविटी जरूरी समझा। लिहजा इसके साथ लेपटॉप, ब्लैक बेरी और एनरॉयड मोबाइल हाथ में थाम कांग्रेसी भाजपा के ‘एक बूथ पर 10 यूथ’ के मिथ को तोड़ने ‘वन क्लिक टू विक्ट्री’ के प्रयास में जुटेगी।
देश के जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां कांग्रेस हर घर में अपनी पहुंच दर्ज कराएगी। दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक होगी। मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से कांग्रेस के प्रवक्ताओं व अन्य पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इससे पहले राहुल इनसे सामूहिक मुलाकत करेंगे। राहुल ने सभी कांग्रेसियों को अपने साथ लैपटॉप और आईफोन, ब्लैक बेरी या ऐसे आधुनिक उपकरण लाने के निर्देश दिए हैं, जिसके जरिए आसानी से सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ई-सोशल मीडिया से जुड़ा जा सके। आईआईटी, बैग्लूरू की एक टीम कांग्रेसियों को तकनीकी प्रशिक्षण देगी। राहुल ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है यह ट्रेनिंग 22 और 23 जुलाई की होगी। टीम सोशल नेटवर्किंग साइट (जैसे फेसबुक) यूज करना, ब्राउजर सर्च करना, ई-मेल भेजना, कांग्रेस की साइट को अपडेट व इसके जरिए कांग्रेस का मजबूती से अपना पक्ष रखना सिखाएगी। उल्लेखनीय है कांग्रेस के केंद्री कार्यालय से हर प्रदेश से पांच-पांच प्रवक्ता व आईटी एक्सपर्ट को बुलावा भेजा गया था।
-प्रदेश से यह लेंगे प्रशिक्षण
मप्र से पांच प्रवक्ता प्रशिक्षण लेने दिल्ली जा रहे हैं। यह टेÑनिंग दिल्ली के 24 अकबरपुर रोड स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में होगी। प्रदेश से अभय दुबे, नूरी खान, पंकज चतुर्वेदी, प्रमोद गुगालिया और नरेंद्र सलूजा प्रशिक्षण लेंगे। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता भिन्न-भिन्न मुद्दों पर नेतृत्व करने के गुर सिखाएंगे। वहीं मंच से कटर प्रतिद्विंदी भाजपा से कैसे सोशल मीडिया पर जंग जीती जाए यह भी बताया जाएगा।
-हर प्रदेश में बनेगी आईटी सेल
मप्र से कांग्रेस के सांसद उदय प्रताप सिंह ने बताया, तकनीकी प्रशिक्षण के बाद सभी प्रदेश के प्रवक्ताओं को आईटी सेल गठित करने को कहा जाएगा। हालांकि यह प्रदेशों में पूर्व से संचालित कांग्रेस के मीडिया या नेटवर्किंग कार्यालय को आधुनिकत रूप देकर किया जाएगा। प्रदेशों के प्रवक्ता व आईटी एक्सपर्ट राष्ट्रीय स्तर पर गठित आईटी सेल के प्रमुख अजय माकन, प्रिया दत्त व टीम के अन्य सदस्यों से संपर्क में रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर टूय्ट करने तथा कांग्रेस पार्टी की बात रखने राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क में रहेंगे।
-इनके हाथ जिम्मेदारी
जयराम नरेश व केवी थामस:- खाद्य सुरक्षा व खाद्यन्न से जुड़ी यूपीए की उपलब्धी।
पी चिदंबरम:- यूपीए सरकार के 9 साल की विभिन्न क्षेत्रों उपलब्धियां।
मनीष तिवारी:- मीडिया में प्रदेश प्रवक्ता कैसे कांग्रेस का पक्ष रखा जाए।
-वर्जन
तकनीकी प्रशिक्षण के लिए मप्र से पांच प्रवक्ता जा रहे हैं। सोमवार-मंगलवार को यह राष्ट्रीय कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर निर्देश मिलने पर यह आगे का काम संभालेंगे।
शांतिलाल पड़ियार, प्रदेश महामंत्री, मप्र कांग्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें