शनिवार, 27 जुलाई 2013

देश के सपूतों को याद किया , भोपाल

कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के सपूतों को रवींद्र भवन में विनम्र श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को कारगिल युद्ध की 14वीं वर्षगांठ थी। यहां बतौर मुख्य अतिथि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. पीयूष त्रिवेदी उपस्थित थे। 
इस दौरान कारगिल की लड़ाई में नेतृत्व करने वाले सैन्य अधिकारियों ने यहां उपस्थित लोगों से अपने अनुभव सांझा किए। 
कार्यक्रम एक्स डिफेंस आफीसर्स एसोसिएशन, एक्स सर्विसमेन सीहोर और भोपाल जिला सैनिक बोर्ड भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। ब्रिगेडियर आर. विनायक वीएसएम, विंग कमांडर विनोद राय और कर्नल एसवी भास्कर ने युद्ध के अनुभव सुनाये तो पूरा सभागार रोमाचिंत हो उठा। सैनिकों की शहादत की दांस्ता सुन जहां लोग भावुक हो उठे और आंखे भीग गई। वहीं इस लड़ाई को कैसे फतह की। इस पर हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजाएमान हो गया। सैन्य अधिकारियों ने बताया, हर स्थिति पर डटे रहने और दुर्गम परिस्थितियों व पहाड़ों पर भी हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मनों को उल्टे पैर लौटने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में श्री त्रिवेदी ने कहा, सैन्य बलों के साहस और पराक्रम को नमन। भारतीय सैनिकों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम। मेजर जनरल एनपी सिंह, मेजर जनरल एसआर सिन्हो, मेजर जनरल अशोक कुमार, एयर कमोडोर आरके पाल, कर्नल एससी दीक्षित, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीसी गोयल सहित सैन्य अधिकारी व अन्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनसीसी केडेट्स और स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें