मंगलवार, 23 जुलाई 2013

नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज तीन दिवसीय प्रवास पर आयेगी,भोपाल

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज तीन दिवसीय प्रवास पर 23 जुलाई को संध्या विशेष विमान से दिल्ली से भोपाल पहुंचेगी। सुषमा स्वराज 24 जुलाई को कार से दोपहर भोपाल से सनोटी (औबेदुल्लागंज) पहुंचेगी। कार्यक्रम में भाग लेकर आप भोपाल लौटेंगी। आप 25 जुलाई को नेमावर (खातेगाव) जायेगी और जैन धमर्षाला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। आप बाद में इच्छावर पहुंचेगी जहां कार्यक्रम में भाग लेकर भोपाल आयेंगी। आप 26 जुलाई को भोपाल से विदिषा जायेगी। आप विदिषा में जिला निगरानी समिति और समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। आप बाद में भोपाल लौटकर संध्याकालीन विमानसेवा से दिल्ली प्रस्थान करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें