पिछले चार दिनों से हड़ताल पर चल रहे कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिपिक सोमवार को अचानक ड्यूटी पर पहुंच गए।उन्होंने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करने के साथ साथ काम भी किया। हालांकि जब उन्हें पता चला कि हड़ताल समाप्त नहीं हुई है तो उन्होंने निर्णय लिया कि वह मंगलवार से फिर से हड़ताल शुरू करेंगे। खास बात तो यह है कि उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर निशांत वरवड़े को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने मंगलवार से हड़ताल पर रहने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तृतीय वर्ग कमर्चारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नंदवार के कहने पर हड़ताल करने वाले कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिपिकों ने सोमवार को हड़ताल समाप्त कर अपनी अपनी ड्यूटी पर लौट आए। लिपिकों का कहना है कि उन्होंने श्री नंदवार के कहने पर हड़ताल खत्म कर ड्यूटी ज्वाईन की ओर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए, क्योंकि श्री नंदवार ने हड़ताल समाप्त होने की जानकारी टेलीफोन पर दी थी। जब बाद में लिपिकों को पता चला कि लिपिकों की हड़ताल जारी है तो सभी लिपिकों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि हड़ताल मंगलवार से फिर से शुरू की जाएगी। हालांकि हड़ताल के संबंध में लिपिक वर्गीय कमर्चारी संघ के पदाधिकारियों से भी बातचीत की गई। सूत्रों की माने तो श्री नंदवार ने सभी लिपिक वर्गीय कमर्चारियों से कहा था कि वह हड़ताल खत्म कर दें, संघ केवल हड़ताल का समर्थन करेगा। इधर इस संंबंध में जब श्री नंदवार से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें