बुधवार, 17 जुलाई 2013

भारिया एवं बैगा विकास प्राधिकरण में सदस्यों का मनोनयन

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल 
प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया एवं बैगा विकास प्राधिकरण में आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन किया गया है। भारिया विकास प्राधिकरण में श्रीमती उमिर्ला भारती को अध्यक्ष एवं सर्वश्री किशन भारती, दशरथ सिंह मरकाम, सत्यनारायण भारती एवं रवि शंकर भीमसेनी को सदस्य मनोनीत किया गया है। बैगा विकास प्राधिकरण में रामलाल बैगा को अध्यक्ष एवं दशरथ सिंह मरकाम, मुन्नालाल बैगा, बहादुर सिंह एवं गोपाल बैगा को सदस्य मनोनीत किया गया है। राज्य शासन ने प्राधिकरण के अमले के लिए भी स्वीकृति दे दी है। 
प्रदेश में 3 विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया, बैगा और सहरिया विशेष रूप से मण्डला, बैहर (बालाघाट), डिण्डोरी, पुष्पराजगढ़ (अनूपपुर), शहडोल, उमरिया, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर तथा तामिया जिला छिन्दवाड़ा में मूल रूप से निवास करती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें