नगर संवाददाता, भोपाल
स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में शनिवार को को टीम बिल्डिंग पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सेशन को फिनिशिंग स्कूल की डायरेक्टर डा. मोनिका सिंह व प्रो डा. उद्दीपन चटर्जी ने संबोधित किया। इसमें स्कोप की फैकल्टी व स्टाफ उपस्थित थे। प्रांरभ में टीम बिल्डिंग पर अपना प्रेजेंटेशन देते हुए डा. मोनिका सिंह ने बताया कि टीम में किस तरह काम किया जाता है। आपस में इंटरेक्शन के प्रभाव, पॉजिटिव इनपुट, पाजिटिव आउटपुट, वर्क इथिक्स के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लिसनर, टॉकर इंट्रोवर्ट , एक्सट्रोवर्ट डायरेक्ट, इन डायरेक्ट उदाहरण के माध्यम से डिस्क माडल को समझाया। इस मॉडल के माध्यम से अपना मूल्यांकन करने की बात कही। इस दौरान रोचक गेम खेले गए। जिसमें आई नो यू व बेस्ट गेम के माध्यम से प्रतिभागगियों ने अपनी टीम के सदस्यों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। इस सत्र का उद्देश्य संस्था में कार्यरत फैकल्टी व स्टॉफ को टीम की महत्ता समझाना था। प्राचार्य डॉ. डीएस राघव ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीम में रहते हुए कार्य करने से गुणवत्ता व दक्षता बढ़ती है। उन्होंने इस तरह के मोटीवेशनल प्रोग्राम भविष्य में भी कराने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें