शनिवार, 27 जुलाई 2013

मध्यान भोजन :

लापरवाही मिलने पर बख्शा नहीं जाएगा 
-जनपद पंचायत में स्व-सहायता समूह हुआ प्रशिक्षण 
भोपाल। 
मध्यान्ह भोजन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर किसी भी सूरत में स्व सहायता समूह को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात जनपद अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल ने शुक्रवार को फंदा जनपद पंचायत में स्व सहायता समूह अध्यक्षों और रसोइयों को प्रशिक्षण में कही। 
श्री पटेल ने कहा, मध्यान्ह भोजन में स्वच्छता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।   कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कुछ समूह अध्यक्षों ने किचन शेड, खाद्यान्न और बर्तन आदि की समस्या से अवगत कराया, जिस पर जनपद अध्यक्ष श्री पटेल ने जिला पंचायत के माध्यम से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा कई शालाओं में रसोइयों को पारिश्रमिक भुगतान की शिकायतें भी मिलीं। जनपद सीईओ अजय शुक्ला बोले, जिला पंचायत के माध्यम से सरपंचों को निर्देशित किया गया है कि वे पंच परमेश्वर और मनरेगा की राशि से किचन शेड निर्माण कराएं। 

जिले में 11 समूहों ने किए हाथ खड़े 
बिहार के छपरा जिले में मध्यान्ह भोजन खाने से 23 छात्रों की बात के बाद भोपाल जिले के 11 स्वसहायता समूहों ने काम करने से साफ इंकार कर दिया है। इसके बाद इन स्कूलों में पालक-शिक्षक संघ और पंचायतों को भोजन व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इन समूहों में फंदा जनपद के अगरिया, खजूरी सड़क, नरोन्हा सांकल, नांदनी, बरखेड़ी अब्दुल्ला व बैरसिया जनपद के ऊंटखेड़ा के स्वसहायता समूह शामिल हैं। इन्होंने मैन्यू, सफाई व्यवस्था और बर्तन की पर्याप्त व्यवस्था न होने की बात करते हुए काम से हाथ जोड़े हैं। जिला पंचायत सीईओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया, पालक-शिक्षक संघ और सरपंचों को इन स्कूलों में भोजन व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें