-चौथे दिन चला एसडीएम के साथ कार्रवाई का दौर
-एसडीएम 7 जगह पर 7500 वसूले
भोपाल।
कलेक्टर निशांत वरवडेÞ के निर्देश के बाद सभी सर्किल के एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है। चौथे दिन शुक्रवार को टीम ने 7 प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 7500 रुपए वसूले।
एसडीएम टीटी नगर सुनील दुबे ने विठ्ठन मार्केट स्थित इंडियन होटल (दीपक किचन) पर पाया कि खराब आटे से हुई रोटियां बनाई जा रहीं थीं। इसे उन्होंने आटे समेत फिकवाया। यहीं ईवनिंग पाइंट रेस्टोरेंट में रखी 4 किलो सड़ी गोभी को भी फिकवाया। दोनों ही संचालकों पर स्पॉट फाइन बनाया गया। इसी प्रकार बैरागढ़ में एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा ने फिर कार्रवाई की। उन्होंने लालघाटी स्थित अंगारा फाइन रेस्टोरेंट से दूषित चिकन देखने पर उसे फिकवाया। यह करीब पांच किलो था। एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने पहले ही दिन 7 प्रतिष्ठानों में गंदगी मिलने पर 7500 रुपए का स्पॉट फाईन लगाया। यह चालान उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों के माध्यम से बनाए।
यह हुई कार्रवाई (सुनील दुबे)
-इंडियन होटल (दीपक किचन), विट्ठन मार्केट - दुकान में एक स्थान पर रखे गुथे हुए आटे व बनी हुई रोटियों पर मक्खियां भिन-भिन्ना रही थी। होटल में भी काफी गंदगी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आटा व रोटियां फिकवाई गई और साफ-सफाई के निर्देश दिए।
-हकीम रेस्टोरेंट, विट्ठन मार्केट - होटल में रखा पनीर ठीक नहीं दिख रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आशंका के चलते इसका नमूला लिया।
- ईवनिंग पाइंट रेस्टोरेंट, विट्ठन मार्केट - रेस्टोरेंट में खराब गोभी रखी हुई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पूरी 4 किलो गोभी फिकवाई।
- मुरैना डैरी सेन्टर, विट्ठन मार्केट - डेरी सेंटर पर रखे बूंदी रायता, पेठा व शुद्ध घी के पैकिंग पर किसी ाी प्रकार का डिस्क्रिप्शन नहीं लिखा हुआ था। नापतौल निरीक्षक ने तीनों पैकेट जब्त कर सेंटर संचालक के खिलाफ प्रकरण बनाया।
एसडीएम बैरागढ़ की कार्रवाई
-अंगारा फाइन रेस्टोरेंट, लालघाटी- रेस्टोरेंट में रखा पांच किलो दूषित चिकन खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फिकवाया।
-जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (डोमिनो पिज्जा), लालघाटी- नापतौल निरीक्षक ने यहां रखे तौलकांटे की जांच की तो वह अमानक स्तर का पाया गया। इसके चलते उसे जब्त कर लिया गया।
एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई कारर्वाई -
- हीरा स्वीट्स एंड नमकीन, कोलार रोड - खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सेंटर से नमकीन के पैकेट का सेंपल लिया।
- फास्ट फूड कार्नर, ललिता नगर कोलार- प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग होता पाया गया। खाद्य विभाग ने कारर्वाई करते हुए एक घरेलू सिलेण्डर जब्त किया है।
- राजस्थान स्वीट्स सर्वधर्म, गोकुल स्वीट्स नयापुरा व चाईनिज फास्ट फूड, नयापुरा में गंदगी पाये जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों ने 500-500 रूपये का स्पॉट फाइन किया तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
- अग्रेजी शराब अहता, नयापुरा व अग्रेजी शराब अहता, सर्वधर्म, कोलार में गंदगी पाये जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों ने 2000-2000 रूपये का स्पॉट फाइन किया।
- जायसवाल रेस्टोरेंट, नयापुरा व हकीम होटल, विशाल मेगामार्ट के पास, कोलार रोड में भी गंदगी पाए जाने पर 1000-1000 रुपए का स्पॉट फाईन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें