शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

चिप्स के पैकेट पर नहीं थी जानकारी, मानक नहीं था माप

-लगातार तीसरे दिन भी शहर में हुई छापामार कार्रवाई 
-चार प्रतिष्ठानों के बने प्रकरण, जांच के लिए सैंपल 
भोपाल। 
बीते दो दिनों से अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में चल रही छापामार कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। जांच में मिला कि चिप्स के पैकेट पर निर्माण की जानकारी दर्ज नहीं थी। अधिकारियों ने शहर के चार प्रतिष्ठानों के प्रकरण बनाए गए। 
दो एसडीएम के नेतृत्व में शहर के 4 होटल, रेस्टोरेंटों पर सिकंजा कसा गया। एक होटल से खाद्य सुरक्षा की टीम ने आटे का सैंपल लिया। वहीं नातपौल विभाग ने उसी होटल से वाइन पिलाने के लिए रखा गया अमुद्रांकित माप जब्त किया। 
अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों पर गंदगी मिलने पर साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान तौलकांटे में गड़बड़ मिलने पर उसे जब्त किया। टीम ने एक दुकान से पनीर व दूसरी जगह से आलू चिप्स के पैकेट जब्त किए। 

...और भाग गए दुकान बंद कर 
गांधीनगर में कार्रवाई को देख अधिकांश दुकानदार दुकानों में ताला जड़ भाग गए। यह अन्य दुकानों पर कार्रवाई को देख भयभीत थे, उन्हें भी डर था कि कहीं उनकी दुकान की भी जांच न हो जाए। कार्रवाई चलने तक दुकानदारों ने दुकान नहीं खोली। 

-लौटे बेरंग 
बैरागढ़ एसडीएम के नेतृत्व में टीम गांधी नगर मार्केट के बाद टीम ने आसाराम बापू चौराहे पर स्पाईसी रिंग रेस्टोरेंट पर जांच की। यहां टीम को कुछ नहीं मिला। 
गोविंदपुरा एसडीएम के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची टीम ने बे्रड फैक्ट्रियों की जांच की। जांच में यहां से कुछ नहीं मिला। दोनों ही जगह अधिकारियों ने संचालकों को साफ-सफाई के निर्देश दिए। और टीम लौट गई। 

-एसडीएम बैरागढ़ चंद्र मोहन मिश्रा के नेतृत्व में हुई कारर्वाई 
 - गांधी नगर बस स्टेण्ड स्थित फौजी रेस्टोरेंट में गंदगी पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिष्ठान संचालक को साफ-सफाई का नोटिस दिया तथा पेस्ट्री का सेंपल लिया। इधर नापतौल निरीक्षक ने भी दुकान से गड़बड़ तौलकांटा पकड़ा। इस तौलकांटे को जब्त कर प्रकरण बनाया गया है। 
 - देवश्री रेस्टोरेंट, गांधीनगर बस स्टेंड से नापतौल निरीक्षक ने आलू चिप्स के पैकेट का सेंपल लिया। इस पैकेट पर पैकेज कमोडिटी एक्ट का पालन देखने को नहीं मिला, जिसके चलते प्रकरण बनाया गया। 
 - एयरपोर्ट रोड, तिलक नगर स्थित हाट एंड टेस्टी रेस्टोंरेंट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर का सै पल लिया। पनीर अमानक स्तर का लग रहा था। 

-एसडीएम गोविंदपुरा एएस पंवार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई 
अशोका गार्डन स्थित होटल मनप्रीत पर खाद्य   सुरक्षा अधिकारी ने छापामार कारर्वाई करते हुए खुले आटे का सै पल लिया। आटे में कीड़े घूमते नजर आ रहे थे। इधर नापतौल निरीक्षक ने होटल में वाईन का अमुद्रांकित माप भी पाया। सभी मापों को जब्त कर प्रकरण बनाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें