भोपाल 17 जुलाई, 2013
पश्चिम रेलवे द्वारा इस वर्ष के रेल बजट में घोषित टेज्न संख्या 29019/29020 मेरठ सिटी-नीमच लिंक एक्सप्रेस को मंदसौर तक बढ़ाया गया है । तद्नुसार 14 जुलाई से ट्रेन संख्या 29020 मेरठ सिटी- मंदसौर लिंक एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर 13.40 बजे मंदसौर पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 29019 मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सप्रेस 14.05 बजे मंदसौर से चलने लगी है । नीमच मेरठ के बीच इस ट्रेन की समय सारणी 1 जुलाई 2013 से लागू समय सारणी के अनुसार यथावत रहेगी ।
मंदसौर से इस टेज्न का सभी कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्दों पर आरक्षण उपलब्ध हैं । इस टेज्न के बढ़ाये जाने से मंदसौर से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें