शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

अब बैंकर्स शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर देंगे उच्च शिक्षा ऋण, भोपाल

पहले विद्याथिर्यों को बैंकों से शिक्षा ऋण पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यह समस्याएं धीरे-धीरे दूर होती जा रही है। इसी कड़ी में अब बैंकर्स जिले के शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर विद्याथिर्यों को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए ऋण उपलब्ध कराने की शुरूआत कर रहे हैं। इसके लिए  कलेक्टर निशांत वरवड़े के निर्देशन में 20 से 27 जुलाई तक जिले में उच्च शिक्षा ऋण शिविर लगाए जा रहे हैं। इस शिक्षण सत्र का पहला शिविर एमवीएम कालेज कै पस में 23 जुलाई को आयोजित होगा।  दूसरा शिविर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैरसिया में 25 जुलाई को आयोजित होगा। 
  मु य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव ने सभी संबंधित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य और समस्त बैंकों के अधिकारियों से उच्च शिक्षा ऋण शिविरों में अधिक से अधिक और सभी पात्र एवं इच्छुक विद्याथिर्यों को उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा है। शिविर में नोडल अधिकारी के तौर पर अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें