-घर-घर जाकर सुधारा ईपी रेशो
-समीक्षा बैठक में रखी जाएगी सूची
भोपाल।
पहचान-पत्र बनाने के दौरान गड़बड़ाए ईपी रेशो को सुधार लिया गया है। जिला प्रशासन के जिला निर्वाचन शाखा के माथे पर बल पड़ गए थे। इसे जेंडर रेशों के बराबर लाया गया है। सुधार कार्य घर-घर जाकर किया गया है। इस दौरान सामने आया कि कई लोगों के नाम दो स्थानों पर दर्ज हो गए थे।
शुक्रवार को एडीएम बीएस जामोद की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने यह बात सामने रखी। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य एआरओ ने बताया, ईपी रेशो में जो गड़बड़ी सामने आई थीं, उन्हें सुधार लिया है। डोर-टू-डोर किए सर्वे के जरिए ऐसे मतदाताओं के नामों का खुलासा हुआ है, जिनके नाम मतदाता सूची में दो जगह दर्ज थे। इन नामों को हटाया गया है। वहीं ऐसी भी पहचान-पत्र सामने आए हैं, जिनके एक सदस्य का परिचय-पत्र किसी दूसरी विधानसभा है। बाकी के किसी दूसरी विधानसभा के हैं। मतदाता सूची में गड़बड़ाए ईपी रेशो को सुधार लिया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी एएस पंवार ने जानकारी दी, सर्वे के बाद पूरे जिले के मतदाताओं की कुल जनसंख्या 62 प्रतिशत सामने आई है।
बैठक में अधिकारियों ने एडीएम को बताया, देर शाम तक पूरी सूची तैयार हो जाएगी। सूची शनिवार को समीक्षा बैठक में रखी जाएगी। उल्लेखनीय है, चुनाव आयोग ने गड़बड़ाए रेशो पर कलेक्टर से जवाब तलब किया था। अब सर्वे में रिपीट नाम होने से ऐसा होने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
-वर्जन
अधिकारियों ने बताया, शहर के मतदाताओं के परिचय-पत्रों के रेशों में जो असमानता सामने आ रही थी उसे सर्वे के जरिए सुधारा गया है। समीक्षा बैठक में यह सूची रखी जाएगी।
बीएस जामोद, एडीएम भोपाल
-मेरठ से आई ईवीएम मशीनें
चुनाव के मद्देनजर 1677 पोलिंग बूथों के लिए 2000 से अधिक ईवीएम मशीनें मंगवाई जा रही है। वतर्मान में 1800 मशीनें तो आ चुकी हैं। बची हुई 182 बीयू व 194 सीयू मशीनें भी गुरूवार को भोपाल पहुंच गई। इधर चुनाव के लिए भोपाल आई ईवीएम मशीनों की जांच भी हैदराबाद से आई टीम 16 जुलाई से कर रही है। अब तक करीब 1200 ईवीएम मशीनों की जांच हो चुकी है। 22 जुलाई तक सभी मशीनों की जांच हो जाएगी। जांच में कुछ मशीनें गड़बड़ भी निकल रही है। इनको सुधारने का काम हैदराबाद की टीम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें