प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा है कि प्रदेश में शासित भाजपा सरकार के कायर्काल में भाजपा, संघ परिवार एवं अनुवांशिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को खुला संरक्षण दे रखा है और यही कारण है कि दुष्कर्म की शिकायतों के बाद भी किसी भी नेता पर कोई कायर्वाही नहीं की गई। यहां तक कि बलात्कार की घटनाओं की थाने में शिकायतें लंबित होने पर भी मामलों को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है और यही कारण है भाजपा से जुड़े अपराधी प्रवृत्ति के लोग बेखौफ घूम रहे हैं तथा लगातार अपराधों में लिप्त होते जा रहे हैं।
उन्होंने बयान जारी करते हुये कहा कि इंदौर की तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले एबीवीपी के संगठन मंत्री सुरेन्द्र शर्मा सरेआम घूम रहे हैं तथा इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने उन्हें संरक्षण दे रखा है। इससे पूर्व भी भाजपा के संगठन मंत्री अरविंद मेनन के विरूद्व एक महिला का शारीरिक शोषण करने एवं उसे गायब करने जैसा गंभीर आरोप लगने के बाद भी प्रदेश के मु य मंत्री शिवराजसिंह चौहान के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उज्जैन जिले में नाबालिग युवती के साथ बलात्कार का दोषी एबीवीपी का जिला अध्यक्ष आज तक पुलिस की गिर त के बाहर है। राजधानी भोपाल के कोलार में भाजपा के पूर्व पार्षद को भी पुलिस गिर तार नहीं कर सकी थी। इससे साफ है कि भाजपा से जुड़े लोगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
श्री धनोपिया ने प्रदेश के मु य मंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता से मांग की है कि वे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करें तथा अपराधी किसी भी राजनैतिक दल का क्यों न हो भले ही भाजपा का उसके विरूद्व तत्काल कायर्वाही करना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि इंदौर में महिला के साथ बलात्कार के दोषी एबीवीपी के संगठन मंत्री सुरेन्द्र शर्मा को तत्काल गिर तार करना चाहिए, जिससे प्रदेश की जनता का कानून के प्रति विश्वास कायम रह सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें