मु यमंत्री जन जनआशिर्वाद यात्रा को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य सीधीे पहुचें। मोर्चे के कार्यकतों ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य के प्रथम नगर आगमन पर बाईक रैली के माध्यम से नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके पश्चात अमरदीप मौर्य बैठक लेने मानस भवन सीधीे पहुचे। अमरदीप मौर्य ने बैठक को स बोधित करते हुये कहा कि मप्र में भाजपा ने सिर्फ विकास किया है और वहीं कांग्रेस ने विनाश किया है, वहीं केन्द्र में बैठी कांग्रेस ने प्रदेश में विकास रोकने के लिए एनएच सड़कों के विकास में बाधा पैदा की हैं। अमरदीप मौर्य ने सीधीे जिले के कार्यकर्ताओं को ये संकल्प दिलया कि 2013 में फिर भाजपा फिर शिवराज की सरकार बनाना है और कांग्रेस मुक्त प्रदेष बनाना है। अमरदीप मौर्य ने बताया की 28 जुलाई को रीवा जिले की बैठक लेंगें। बैठक दोपहर 12 बजे अटल पुंज भाजपा रीवा कार्यालय पर आहुत की गई हैं। उन्होंने बताया कि 'मु यमंत्री जनआशिर्वाद यात्राझ् को लेकर मोर्चे की बैठक लेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें