- 8 दुकानों पर हुई कारर्वाई, पकड़ाए 7 घरेलू सिलेण्डर व 5 भट्टियां
- दो तौलकांटे किए जब्त, एक दुकान संचालक को थमाया पंजीयन नोटिस
- दूसरे दिन भी चली एसडीएम के नेतृत्व में छापामार कारर्वाई
भोपाल।
शहरवासियों को चाट भंडार व रेस्टोरेंट वाले कितना गंदा खाना परोस रहे हैं। इसका खुलासा बुधवार को बैरागढ़ में हुई छापामार कारर्वाई में देखने को मिला। एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा के नेतृत्व में दो प्रतिष्ठानों नीलम चाट भंडार व हैवन्स रेस्टोरेंट पर की गई कारर्वाई में गंदगी पाई गई। इसके चलते वहां पर बदबू आ रही थी तथा दुकानों पर रखी सामग्रियों पर मक्खियां व मच्छर भिनभिना रहे थे। इसको देखते हुए दोनों रेस्टोरेंटों से क्रमश: पुदीना व चिकन फिकवाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य दुकानों पर भी कारर्वाई करते हुए 7 घरेलू गैस सिलेण्डर, पांच भट्टियां, दो तौलकांटे जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त एक दुकानदार पर पंजीयन न होने पर नोटिस दिया गया है। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी मिलावट की आशंका को देखते हुए लाल मिर्च पाउडर, खुले सोयाबीन व नूडल्स के सेंपल लिए गए।
बैरागढ़ एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा के नेतृत्व में हुई कारर्वाई -
- बैरागढ़ स्थित नीलम स्वीटस पर रखे तौलकांटे में गड़बड़ी निकली, इसके चलते नापतौल निरीक्षक ने उसे जब्त कर लिया।
- चंचल स्वीट्स में रखे तौलकांटे में गड़बड़ी सामने आने पर नापतौल निरीक्षकों ने उसे जब्त किया।
- श्री हरि किराना स्टोर पर नापतौल विभाग ने कारर्वाई करते हुए धनिया पैकेट पकड़ा है। इस पैकेट पर पैकेज कमोडिटी एक्ट के तहत जो जानकारियां अंकित होना चाहिए वह नहीं थी। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ाी इस दुकान से चाइनीज नूडल्स का सै पल लिया। इस नूडल्स में मिलावट की आशंका लग रही थी।
- नीलम चाट भंडार के पास जैसे ही ााद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे, उन्हें वहां गंदगी का अंबार देखने को मिला। इस पर तत्काल कारर्वाई करते हुए प्रतिष्ठान को साफ-सफाई का नोटिस दिया। यहीं नहीं प्रतिष्ठान से 5 किलो पुदीना फिकवाया गया। यह पुदीना खराब नजर आ रहा था।
- हैवन्स रेस्टारेंट में भी गंदगी पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल प्रतिष्ठान संचालक को साफ-सफाई संबंधी नोटिस दिया और प्रतिष्ठान में रखा चिकन फिकवाया।
- लिटिल चाय शाप में घरेलू एलपीजी का दुरूपयोग पाये जाने पर खाद्य विभाग के अमले ने 4 घरेलू एलपीजी सिलेंडर व दो भट्टियां जब्त की। इन घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग व्यवसायिक उपयोग में हो रहा था।
- वर्षा स्वीट्स के दुकान में रखे तौलकांटे का पंजीयन समय से नहीं कराया गया, इसके चलते नापतौल निरीक्षक ने नापतौल संबंधी पंजीयन का नोटिस दुकान संचालक को मौके पर ही दिया।
धुर्वे ने की कार्रवाई
रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित संजीदा रेस्टोरेंट पर की गई छापामार कारर्वाई में खाद्य विभाग ने 3 घरेलू सिलेण्डर सहित तीन भट्टियां जब्त की। तीनों सिलेण्डरों का रेस्टोरेंट में व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रेस्टोरेंट से लाल मिर्च पाउडर व खुले सोयाबीन तेल का सैंपल लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें