नगर संवाददाता, भोपाल
राज्यपा ल रामनरेश यादव ने 10 वीं आई ट्रिपल ई अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस वायरलेस एवं आप्टिकल क यूनिकेशन नेटवर्क 2013 का उद्घाटन करते हुए कहा है कि भोपाल जैसे मध्यम श्रेणी के शहरों में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और आप्टिकल क युनिकेशन से संबंन्धित उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और पूंजी निवेश की लागत अधिक हो जाने के कारण प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योग और संस्थानों की रूचि मध्य श्रेणी के शहरों में बढ़ रही है। इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन टीआईटी गु्रप भोपाल द्वारा आई ट्रिपल ई मु बई तथा मध्यप्रदेश के साथ मिलकर किया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी सं या में आईटी तथा क प्यूटर साइन्स इंजीनियर उपलब्ध हैं तथा प्रदेश में दूर संचार के उपयुक्त साधन मौजूद हैं। यादव ने मध्यम श्रेणी के शहरों में अपेक्षाकृत कम खर्च में उद्योग स्थापित एवं संचालित किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं में प्रौद्योगिकी और तकनीक विषयों में रूचि बढ?े के कारण यहां युवा ऊर्जा के रूप में मानव संसाधन भी आसानी से उपलब्ध हो सकता है। प्रदेश ने ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में पहले से ही उच्च आयाम स्थापित कर लिये है तथा इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण आईटी प्रोजेक्ट का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।
राज्यपाल यादव ने डब्लूओसीएन- 2013 पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में टीआईटी गु्रप के संरक्षक आरआर करसौलिया ने स्वागत भाषण दिया। टीआईटी गु्रप की चेयरपर्सन श्रीमती साधना करसौलिया ने इन्टरनेट के शुरूआत और इन्टरनेट की आगामी पीढ़ी से संबंधित विषयों पर प्रकाश ड़ाला। राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष त्रिवेदी ने आईटी क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास की सराहना की और आईटी शोध के विद्याथिर्यों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकानाएं दी।
राज्यपाल को शाल, श्रीफल दे कर स मानित किया गया। टीआईटी गु्रप के डायरेक्टर डा.आसिफ उल्लाह खान ने आभार व्यक्त भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुप्रीता मिश्रा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें