भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने मोर्चा के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से सभी संगठनात्मक 55 जिलों में महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती 23 जुलाई को आजाद नगर (डबरा) की मिट्टी का पूजन कर युवा मोर्चा मंहगाई, भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम चलायेगा और देष को भ्रष्टाचार की पर्याय कांग्रेस से मुक्त करने का संकल्प लेगा।
अमरदीप मौर्य ने कहा कि युवा संकल्प के रूप में चन्द्रषेखर आजाद (जन्म 23 जुलाई 1906 डबरा, झाबुआ) हमारे आदर्ष महापुरूष है जिन्होनें देष को विदेषी हुकुमतों से मुक्त करने का संकल्प लेते हुए कहा था कि न तो वे विदेषी सश्रा का स्पर्ष कबूल करेंगे और न ब्रिटिष सरकार के हाथ आयेंगे। उन्होनें अपने संकल्प का निर्वाह किया और राष्ट्र की आजादी के लिए जीवन पुष्प मातृभूमि की बलिवेदी पर समर्पित कर दिया। आजाद नगर डबरा में माटी का पूजन पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया, राज्यसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सहित मोर्चा के जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता दोपहर 12.30 बजे करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें