राज्य शासन ने जेल विभाग के 4 परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी को वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत अधिकारियों में गोपाल कृष्ण कोंतू कल्याण अधिकारी केन्द्रीय जेल भोपाल को केन्द्रीय जेल भोपाल, जयप्रकाश सुल्या परिवीक्षा अधिकारी केन्द्रीय जेल ग्वालियर से केन्द्रीय जेल ग्वालियर, देवेन्द्र कुमार सारस कल्याण अधिकारी केन्द्रीय जेल रीवा से केन्द्रीय जेल रीवा और रामदास उमाड़े परिवीक्षा अधिकारी केन्द्रीय जेल उज्जैन को आगामी आदेश तक केन्द्रीय जेल इंदौर के साथ-साथ केन्द्रीय जेल उज्जैन का कार्य भी स पादित करने का आदेश जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें