शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

हितग्राहियों के खाते में समय पर पहुंचे राशि

- पेंशन के लिए चार करोड़ 82 लाख रुपए जारी
  भोपाल। जिले के राष्ट्रीय परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा पेंशन और नि:शक्त पेंशन के पात्र हितग्राहियों के खातों में पेंशन समय पर पहुंचे। इसके मद्देनजर जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव ने जिले के स्थानीय निकायों को चार करोड़ 82 लाख रूपये की राशि जारी कर दी है। 
  हितग्राहियों को किसी भी प्रकार से पेंशन की राशि मिलने में विलंब नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी स्थानीय निकायों को पेंशन की राशि जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे उनके क्षेत्र के हितग्राहियों को समय पर पेंशन की राशि खाते में पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिन स्थानीय निकायों को राशि दी गई है इनमें नगर निगम भोपाल में दो करोड़ 71 लाख, कोलार नगर पालिका को 39 लाख, बैरसिया नगर पालिका को 39 लाख, जनपद पंचायत फन्दा को 64 लाख और जनपद पंचायत बैरसिया को 69 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें