रंग भूमि सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति लारा भारत भवन के बहिरंग में सदाबहार गीतों से सजी शाम का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस सुरीले कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के सुरीले सफर की यादें एवं अलंकरण समारोह 26 और 27 सितंबर को शाम साढ़़े 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 60 नए-पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसमें अशोक सिंह, कीर्ति सूद, रजनी धूरिया, अलका निगम, आरिफ लतीफ, प्रसन्न राव, अंचल शर्मा, शोभना प्रधान, श्याम कृष्णमूर्ति, ज्योति शर्मा, एल गोविंद, राजू राव, सुनील शुक्रवारे, आकृति मेहरा, इ ितयाज अंसारी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें