-सपा से मांगा टिकट, भीतरी तौर पर विचार-विमर्श जारी
भोपाल।
जिस डॉ. जगदीश सगर ने मप्र में प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) को पूरी तरह चौपट कर दिया और सही अभ्यर्थी डॉक्टर बनने से वंचित रहे। उसी सगर को समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है। हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रभारियों ने स्पष्ट तौर हां या न नहीं कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों फैसला सुनाया था आरोपी अथवा अपराधी जेल से चुनाव नहीं लड़ेगा। पार्टियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश कोर्ट ने दिए थे। खफा सांसदों ने कोर्ट के फैसले को पलट संसद में कानून पारित करा लिया। इसे मप्र में सपा साकार करने जा रही है। सपा में उच्च पदस्थ एक प्रतिनिधि की माने तो डॉ. सगर ने सपा से विधानसभा का टिकट मांगा है, जिसके लिए उसने दो आवेदन उत्तर प्रदेश में पार्टी के मुख्यालय को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह को भेजा है। बताया जा रहा है इस पर अंधरूनी तौर पर विचार-विमर्श भी चल रहा है।
हालांकि सागर विचाराधीन कैदी के हैसियत से चार दीवारी के भीतर है। बतादें, डॉ. सगर पर सैकड़ों अपात्र छात्र-छात्राओं से मोटी रकम लेकर व्यापमं के माध्यम से पास करवाने और कईयों को डॉक्टर बनाने का आरोप है। इस कांड में एक आईएएस के लड़के साथ ही व्यापमं के अधिकारी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। मामला जांच में है।
-गोहद से लड़ने की मंशा
खबरियों के हवाले से बात करें तो जगदीश सागर ने समाजवादी पार्टी से ग्वालियर-चंबल संभाग की गोहद सीट से टिकट की मांग की है। उसकी मंशा है कि यह सीट उसके लिए सुरक्षित है और वह यहां से जीत कर दिखाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. सागर का काला जाल यहीं से शुरू होता है और उसकी यहां खासी पूछ परख है। इसी का फायदा सगर लेना चाहता है।
-जानकारी नहीं
मैं अभी इस बारे में कुछ कह नहीं सकता। टिकट देना और न देने का फैसला हाईकमान ही करेगा। डॉ. सगर का टिकट मांगे जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव पार्टी के पास आया है फिलहाल इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।
बीएसएस चौहान, प्रदेश प्रवक्ता, सपा
भोपाल।
जिस डॉ. जगदीश सगर ने मप्र में प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) को पूरी तरह चौपट कर दिया और सही अभ्यर्थी डॉक्टर बनने से वंचित रहे। उसी सगर को समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है। हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रभारियों ने स्पष्ट तौर हां या न नहीं कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों फैसला सुनाया था आरोपी अथवा अपराधी जेल से चुनाव नहीं लड़ेगा। पार्टियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश कोर्ट ने दिए थे। खफा सांसदों ने कोर्ट के फैसले को पलट संसद में कानून पारित करा लिया। इसे मप्र में सपा साकार करने जा रही है। सपा में उच्च पदस्थ एक प्रतिनिधि की माने तो डॉ. सगर ने सपा से विधानसभा का टिकट मांगा है, जिसके लिए उसने दो आवेदन उत्तर प्रदेश में पार्टी के मुख्यालय को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह को भेजा है। बताया जा रहा है इस पर अंधरूनी तौर पर विचार-विमर्श भी चल रहा है।
हालांकि सागर विचाराधीन कैदी के हैसियत से चार दीवारी के भीतर है। बतादें, डॉ. सगर पर सैकड़ों अपात्र छात्र-छात्राओं से मोटी रकम लेकर व्यापमं के माध्यम से पास करवाने और कईयों को डॉक्टर बनाने का आरोप है। इस कांड में एक आईएएस के लड़के साथ ही व्यापमं के अधिकारी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। मामला जांच में है।
-गोहद से लड़ने की मंशा
खबरियों के हवाले से बात करें तो जगदीश सागर ने समाजवादी पार्टी से ग्वालियर-चंबल संभाग की गोहद सीट से टिकट की मांग की है। उसकी मंशा है कि यह सीट उसके लिए सुरक्षित है और वह यहां से जीत कर दिखाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. सागर का काला जाल यहीं से शुरू होता है और उसकी यहां खासी पूछ परख है। इसी का फायदा सगर लेना चाहता है।
-जानकारी नहीं
मैं अभी इस बारे में कुछ कह नहीं सकता। टिकट देना और न देने का फैसला हाईकमान ही करेगा। डॉ. सगर का टिकट मांगे जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव पार्टी के पास आया है फिलहाल इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।
बीएसएस चौहान, प्रदेश प्रवक्ता, सपा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें