रविवार, 8 सितंबर 2013

काम दो करोड़ का, छह माह का समय, फिर भी अधूरा

 अब एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
भोपाल। 
नगर निगम ने एक निजी एजेंसी को जिस काम को पूरा करने के लिए दो करोड़ रुपए और छह माह का समय दिया था वहीं काम अब अपने कमर्चारियों को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश जारी किया है। इस स बंध में अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला ने वार्ड प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। हालांकि बैठक में उन्होंने वार्ड प्रभारियों को आश्वासन दिया है कि उनके रुके हुए वेतन काम भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत राजधानी में सर्वे कर पात्र लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इस काम को करने के लिए एक निजी एजेंसी को जि मेदारी सौंपी गई थी। जिसे पांच सित बर तक काम पूरा करने को कहा गया था। लेकिन उसको निगम से पूरा भुगतान मिल जाने के बाद एजेंसी आधा अधूरा काम निगम को सौंप दिया। उस त्रुटि कार्य में सुधार के लिए उपरोक्त कार्य में संलग्न समस्त निगम अधिकारियों एवं कमर्चारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और शासन की प्राथमिकताओं में स िमलित है। अत: इस कार्य को निर्धारित समयावधि आगामी 12 सितंबर तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा गया है।
काम पूरा न होना कड़ी कायर्वाही
बैठक में अपर आयुक्त ने चेतावनी दी कि नियत अवधि में जिन वार्डों में कार्य पूर्ण नहीं किया जायेगा, उन वार्ड के सभी संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में उपायुक्त सुधा भार्गव, सहायक आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, जिला खाद्य अधिकारी सक्सेना, श्रम अधिकारी दीक्षित व उपरोक्त कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक वार्ड में पदस्थ  प्रभारी अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी तथा क प्यूटर आपरेटर मौजूद थे। बैठक में अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला ने निर्देशित किया कि सर्वे सूचियों में सुधार एवं प्राथमिकता परिवारों की डाटा एन्ट्री निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाये।
अतिरिक्त समय में भी खोले कार्यालय
उन्होंने कहा कि कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त समय में भी कार्यालय खोले जायें और दो-दो पालियों में आपरेटरों से डाटा एन्ट्री का कार्य कराया जाये। अपर आयुक्त ने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी अथवा अन्य कठिनाईयों के संबंध में तत्काल अवगत करायें। श्री शुक्ला ने क प्यूटर शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड कार्यालयों के क प्यूटर्स को सदैव अपडेट रखें एवं किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी को तत्काल दूर करायें ताकि डाटा एन्ट्री का कार्य निर्बाध रूप से  हो सके। इस कार्य में सहयोग हेतु खाद्य निरीक्षण, श्रम निरीक्षण सहित अन्य अमले को भी लगाया गया है।
रिलीज होगा वेतन
निगम प्रशासन ने हाल ही में अपने एक निर्देश में इस काम में लापरवाही बरतने वाले सभी 14 जोनल अधिकारियों और 70 वार्ड प्रभारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए थे लेकिन शुक्रवार की बैठक में अधिकारी ने रोके गए सभी के वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें