रविवार, 8 सितंबर 2013

खाद्य सुरक्षा अध्यादेश

कार्य को गंभीरता से करें लापरवाही पर होगी कारर्वाई
भोपाल। 
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के क्रिन्यावयन के लिए की जा रही कारर्वाई में जुड़े सभी अधिकारियों कमर्चारियों को कहा गया है कि वे पूरी गंभीरता से कार्य करें । लापरवाह और कार्य को समय पर नहीं करने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कारर्वाई की जायेगी । कार्य की प्रगति    की समीक्षा के लिए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित    बैठक में कलेक्टर श्री    निशांत    वरवड़े    ने उक्त    बात कही । बैठक में एडीएम श्री बी.एस.जामोद, अपर आयुक्त नगर निगम श्री प्रमोद    शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम श्रीमती सुधा भार्गव, सहायक श्रमायुक्त श्री एस.एस.दीक्षित, जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री सत्येन्द्र धाकड़े, सहायक जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री विवेक सक्सेना सहित खाद्य, नगर निगम और श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद थे । 

    बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े ने अधिकारियों से समग्र पोर्टल में आॅन लाईन डाटा एन्ट्री की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने इसमें आ रही समस्याओं के संबंध में भी फीडबैक लिया और समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों   को नामजद जिम्मेदारी सौंपी । 

यह करेंगे निराकरण

    समस्याओं से संबंधित जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है इनमें नगर निगम से संबंधित समस्या का निराकरण अपर आयुक्त श्री प्रमोद शुक्ला, खाद्य विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए श्री आर.के.श्रीवास्तव नगर निगम क्षेत्र भोपाल, श्री विवेक सक्सेना हुजूर क्षेत्र और श्री वी.पी.शर्मा बैरसिया क्षेत्र के लिए कार्य करेंगे । श्रम विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक श्रमायुक्त श्री दीक्षित को जिम्मेदारी सौंपी गई । साफ्टवेयर और नेट कनेक्टीविटी से संबंधित समस्याओं के लिए जिला सूचना अधिकारी श्री भास्कर राव को जिम्मेदारी दी गई है । 


डाटा इन्ट्री को गति देने के लिए 14 कम्प्यूटर आपरेटर 
आॅन लाईन डाटा इन्ट्री को त्वरित गति से करने के लिए जोन कार्यालय स्तर पर अतिरिक्त 14 कम्प्यूटर आपरेटर को लगाए जाने की स्वीकृति दी गई है । इस कार्य के लिए नगर निगम के अन्य अतिरिक्त अमले को भी वार्डों में तैनात कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं । 
बैठक में श्रम विभाग को कमर्कार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों की अद्यतन जानकारी वाडर्वार शीघ्र तैयार कर वार्डों में समग्र डाटा से मिलान करने के निर्देश दिए गए । समग्र पोर्टल पर दर्ज शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की मैपिंग संबंधी समस्या को खाद्य विभाग एनआईसी से संपर्क कर निराकरण करेगा । 

दो शिफ्टों में हो डाटा इन्ट्री
समग्र पोर्टल पर डाटा इन्ट्री करने में अपेक्षित गति नहीं मिलने को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि डाटा इन्ट्री का कार्य दो शिफ्टों में कराया जाये । बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समग्र डाटा से विभिन्न निर्धारित योजनाओं का सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाये । सत्यापन का कार्य पूणर्त: निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हो ।

पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहें 
अपात्र हितग्राहियों को अलग कर दिया जाये और इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी पात्र हितग्राही खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित नहीं रहे । कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जायें । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें