मंगलवार, 28 जनवरी 2014

200 में बंजी जंपिंग और 1200 में पैरामोटर का ले सकेंगे लुत्फ

 - 19 जनवरी से भोज एडवेंचर फेस्ट का आगाज
 - एक माह तक चलेंगे गे स
भोपाल। 
हर वर्ष की तरह भोज एडवेंचर फेस्ट-2014 का आगाज 19 जनवरी को होने जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस फेस्ट के तहत विभिन्न गे स का आनंद लेने का मौका शहवासियों को मिलेगा। पूर्व की तरह ही फेस्ट में इस बार भी वाटर स्पोर्टस, बंजी जंपिंग, पैरामोटर, पैरासेलिंग, हॉट-एयर बैलून गे स  शामिल किए गए हैं। इस बार का मु य आकर्षण 55 फ ीट की बंजी जंपिंग होगी। हालांकि सभी गे स में हिस्सा लेने के लिए लोगों को अपनी जेब भी ढीली करनी होगी। बंजी जंपिंग के लिए जहां 200 प्रति व्यक्ति राशि देय करनी होगी, वहीं पैरामोटर के लिए 1200 प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। यह जानकारी बीटीपीसी के संयुक्त सचिव रितेश शर्मा कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह गे स एक माह तक प्रतिदिन सुबह 7 से 10.30 बजे तक तथा शाम को 3 से 6 बजे तक होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है।

-कलेक्टर ने दिए निर्देश 
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने भी फेस्ट-2014 की तैयारियों को लेकर शुक्र वार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को उनकी जि मेदारियां सौंपी गई। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह पानी, चलित शौचालय आदि की व्यवस्था करें। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड के जवानों के अतिरिक्त सिक्योरिटी एजेंसी के लिए लोगों को रखे जाने का निर्णय गया। कलेक्टर श्री वरवड़े ने एडवेंचर स्पोर्टस में किसी भी अनहोनी घटना से बचने हमेशा सतर्क रहने की बात कहते हुए दुर्घटना होने पर तत्काल उपचार उपलब्ध कराए जाने डॉक्टरों की एक टीम भी मौका स्थल पर उपलब्ध रहे, इसके लिए भी निर्देश दिए।

-विधिवत शुभारंभ 20 को 
फेस्ट का विधिवत शुभारंभ 20 जनवरी को प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री बाबूलाल गौर, ्रउच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद कैलाश जोशी महापौर कृष्णा गौर सहित सभी विधायक की मौजूदगी में किया जाएगा। इस फेस्ट का मु य आकर्षण मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा लारा 30 हजार फीट की उंचाई से स्कॉयडायविंग करना होगा। वह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ यह प्रदर्शन करेंगे। इंस्ट्रक्टर आरएस सेंगर व एसएल सराठे भी यह करतब उनके साथ करते देखे जाएंगे।

-स्पांसर की तलाश जारी 
भोज एडवेंचर स्पोर्टस के लिए जिला प्रशासन को 20 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। 15 लाख रुपए की आवश्यकता है। जिसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास में हैँ। इधर इन गे स के लिए स्पांसर भी तलाशे जा   रहे हैं।यह तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिए शाम से प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

-यहां मिलेंगे पास 
एडवेंचर स्पोर्टस का आनंद लेने के लिए लोगों को लेना होगा। इन पासों को पाने के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। यह पास कलिया सोत डेम ग्राउण्ड में, पलाश होटल, 7 नंबर स्टॉप स्थित एमपी नगर कार्यालय, तहसील हुजूर के कार्यालय तथा 74 बंगले स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में मिल सकेंगे । निर्धारित शुल्क अदा कर कोई भी व्यक्ति पास ले सकता है।

 गे स के लिए यह है दर -
 गे स                     - कीमत
 बंजी जंपिंग (55 फीट)         - 200 रुपए प्रति व्यक्ति
 पैरामोटर                 - 1200 रुपए प्रति व्यक्ति
 हॉट एयर बैलून (टेंडर लाईट)     - 300 रुपए प्रति व्यक्ति
 पैरासेलिंग                 - 300 रुपए प्रति व्यक्ति
 वाटर स्पोर्ट गे स (चार गे स)    - 75 से 300 रुपए प्रति व्यक्ति
 हॉट एयर बैलून             - 7000 रुपए प्रति व्यक्ति
 हॉट एयर बैलून फ्री प्लाईट      - 20,000 तीन व्यक्तियों के लिए

-स्कूल-कॉलेजों के बच्चों के होगा डिस्काउंट 
बीटीपीसी के संयुक्त सचिव रितेश शर्मा कुमार ने कलेक्टर की अध्यक्षता में देर शाम हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राएं यदि 25 से 50 के गु्रप में एडवेंचर स्पोर्टस का आनंद लेने पहुंचने हैं, तो उन्हें टिकट की राशि में डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट कितना दिया जाएगा, यह राशि भी तय होना बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें