मंगलवार, 28 जनवरी 2014

पाल समाज की बैठक संपन्न , भोपाल

मां भवानी मंदिर इस्लाम नगर जगदीशपुरद्ध में पाल सामज समिति का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न हुआ। आयोजन में समिति के गणमान्य पदाधिकारियों ने शिरकत कीए बैठक में समाजीय बंधुओं से समाज के विकास व उन्नती पर चर्चा हुईए जिसमें प्रमुख रूप से राजनीतिक गलियारों में समाज के वोट बैंक की ताकत व संगठन के उत्तथान के साथ सामज में शिक्षाए सामूहिक विवाह व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के विषय पर भी चर्चा हुईए साथ ही पुराने जीर्णोद्धार की वाट जोह रहे मंदिरों के निर्माण व जीर्णाद्धार की बात उठी। इसी के चलते ग्राम इस्लाम नगर ;जगदीशपुरद्ध में पिछले चार सालों से समाज के मां भवानी के मंदिर में समाज के राधाकृष्ण मंच के भोपाल जिला अध्यक्ष निर्भर पाल ने पांच हजारए रामबाई पाल करोंद कामपुर ने पच्चीस हजार रुपएए लालजी पाल ने मंदिर में टाईल्स निमार्ण की जि मेदारी ली साथ ही सामाजीय बंधुओं ने भी नगदी दान राशि समित को भेंट की। बैठक में प्रमुख रूप से सामाज के राष्टÑीय अध्यक्ष व पूर्व मप्र कुटकुट विकास निगम अध्यक्ष शैतान सिंह पालए प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह पाल पार्षद बीएचईएलए ग्रह निर्माण विकास प्रधीकरण भोपाल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भैयाराम पालए राधाकृष्ण मंच के भोपाल जिला कोषाध्यक्षए पाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामलाल पाल इस्लाम नगर आदि शामिल रहे। बैठक का संचालन निर्भय पाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें