मंगलवार, 28 जनवरी 2014

गिरीश वर्मा को बेल नहीं, डबल बैंच में होगी सुनवाई , भोपाल

जबलपुर हाई कोर्ट से यौन शोषण मामले में जेल में बंद मर्हिष महेश विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गिरीश वर्मा को बेल नहीं मिल पाई है। मंगलवार को यौन शोषण के मामले में सुनवाई थी। 
अब यह प्रकरण डबल बैंच में चलेगा, जहां फैसला उनके हाथ होगा। न्यायाधीश जीएस सोलंकी की एकल बैंच ने यह सुबह 11 बजे केस डायरी मंगाई। लेकिन पौने 2 बजे तक केस डायरी ही न्यायालय में नहीं आ सकी। 2 बजे केस डायरी आने पर इसे देखा गया। इस दौरान गिरीश वर्मा की तरफ से वकील सतीश चंद्र दत्त उपस्थित हुए। लेकिन इस प्रोसेस में शाम के 4.15 हो गए। बताया जाता है कि वकील की बात अब भी अधूरी ही थी। 5.15 न्यायाधीश ने बातें सुनीं, लेकिन न्यायालीन समय पूरा होने पर कोई फैसला नहीं दिया। अब यह प्रकरण डबल बैंच में जाएगा, जहां गिरीश वर्मा के वकील जिरह करेंगे। इसको लेकर कोई तारीख मुकर्रर नहीं की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें