-खुले मंच के विजेताओं को दिए पुरस्कार
भोपाल।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र ने सोमवार को उसके द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय उम्मीदवारों को पुरस्कार दिए। अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में आयोजित इस खुला मंच कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वालों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी।
दरअसल, इसमें ऐसे प्रतिभागी पुरस्कृत हुए हैं, जो झुग्गी और तंग बस्तियों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत हैं।
यह पुरस्कार इंडियन बैंक भोपाल के साथ मिलकर ‘शिक्षा जागरूकता अभियान’ के तहत इग्नू ने दिए। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक यूसी पांडे ने बताया, शिक्षा से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम झुग्गी-बस्ती, तंग-बस्ती, मुस्लिम बाहुल क्षेत्र, ग्रामीण स्कूल एवं अन्य स्थान पर आयोेजित किया गया था। इसमें वाद-विवाद, निबंध, सामूहिक चर्चा एवं नुक्कड़ नाटक शामिल थे। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के लोग शामिल थे। प्रतियोगिता का मुख्य शीर्षक पारंपरिक शिक्षा एवं दूरस्त शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा का समावेश किया गया था।
-ये हैं विजेता
नसीम जहां, साजिदा खान, शिवा फिरदोस, अंजुम जहां, जनबा आजम खान, श्रीमती करूणा सोंंधिया, कु. अंतिम जाट, किरण भारती, अभिषेक जाट, भूपेन्द्र जाट उपस्थित थे। शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के लिए दीपक लोनकर एवं आॅगस्टिन जोसेफ को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियर बैंक के जोनल मैनेजर, केबी सेठीया और शाखा प्रबंधक रमन्ना राव ने किया। इस कार्यक्रम में 500 शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीपी मुरसैनिया ने किया। वहीं आभार डॉ. श्रीकांत हुल्डे ने व्यक्त किया।
भोपाल।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र ने सोमवार को उसके द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय उम्मीदवारों को पुरस्कार दिए। अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में आयोजित इस खुला मंच कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वालों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी।
दरअसल, इसमें ऐसे प्रतिभागी पुरस्कृत हुए हैं, जो झुग्गी और तंग बस्तियों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत हैं।
यह पुरस्कार इंडियन बैंक भोपाल के साथ मिलकर ‘शिक्षा जागरूकता अभियान’ के तहत इग्नू ने दिए। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक यूसी पांडे ने बताया, शिक्षा से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम झुग्गी-बस्ती, तंग-बस्ती, मुस्लिम बाहुल क्षेत्र, ग्रामीण स्कूल एवं अन्य स्थान पर आयोेजित किया गया था। इसमें वाद-विवाद, निबंध, सामूहिक चर्चा एवं नुक्कड़ नाटक शामिल थे। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के लोग शामिल थे। प्रतियोगिता का मुख्य शीर्षक पारंपरिक शिक्षा एवं दूरस्त शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा का समावेश किया गया था।
-ये हैं विजेता
नसीम जहां, साजिदा खान, शिवा फिरदोस, अंजुम जहां, जनबा आजम खान, श्रीमती करूणा सोंंधिया, कु. अंतिम जाट, किरण भारती, अभिषेक जाट, भूपेन्द्र जाट उपस्थित थे। शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के लिए दीपक लोनकर एवं आॅगस्टिन जोसेफ को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियर बैंक के जोनल मैनेजर, केबी सेठीया और शाखा प्रबंधक रमन्ना राव ने किया। इस कार्यक्रम में 500 शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीपी मुरसैनिया ने किया। वहीं आभार डॉ. श्रीकांत हुल्डे ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें