रविवार, 19 जनवरी 2014

राहुल गांधी के आगमन को लेकर बदला रहेगा मार्ग ,भोपाल

20 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भोपाल आगमन पर वीआईपी सुरक्षा एवं आम जनता की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। दोपहर 12 बजे से वीआईपी मार्ग एवं मिंटो हॉल के आसपास के मालवीय नगर एवं कंट्रोल रूम तिराहा तथा मछलीघर आवश्यकतानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा एवं इस मार्ग पर भारी वाहनों को प्रवेश पूणर्त: प्रतिबंधित रहेगा। वीआईपी के आगमन के समय दोपहर 12 बजे से वीआईपी मार्ग पर कुछ समय के लिए आवश्यकतानुसार यातायात परिवर्तित किया जा सकता है। पीसीसी कार्यालय लिंक रोड नंबर-1 पर कार्यक्रम में स िमलित होने वाले सागर, होशंगाबाद मार्ग से कार्यकर्ताओं के वाहन जो बोर्ड आॅफिस चौराहा, व्यापमं की तरफ से आएंगे, वो व्यापमं, 6 नंबर, 5 नंबर मार्केट तिराहा से दाहिनी तरफ सिंधु भवन की ओर जाने वाले मार्ग पर पार्क होंगे। जो कार्यकर्ता 1250 चौराहे की तरफ से आएंगे वे अपने वाहन 1250 चौराहा से दाहिनी तरफ टर्न कर सरस्वती स्कूल मार्ग से होते हुए पीसीसी कार्यालय के पीछे के मार्ग पर सिंधु भवन तक पार्क कर सकेंगे। वीआईपी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पीसीसी कार्यालय के सामने वाला मार्ग व्यापमं से 1250 चौराहा तक नो-व्हीकल जोन रहेगा। कोई भी वाहन इस मार्ग पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। व्यापमं चौराहा से 1250 चौराहे की ओर जाने वाले आम जनता के वाहन दूसरी तरफ के मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
आम जनता परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर असुविधा से बच सकती है। यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाईन भोपाल के दूरभाष क्रमांक-0755-2443850 एवं 2677340 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें