मुख्य सचिव के आदेश पर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने मंत्रालय के पास से अतिक्रमण हटाया। यहां से करीब 27 गुमठियां व ठेलों को हटाया गया।
अतिक्रमण मुख्य रूप से नगर निगम के अतिक्रमण विरोधि अमला ने हटाया, जिसमें व्यवस्था संभालने शहर सर्किल के एसडीएम जीएस धुर्वे, तहसीलदार शालिनी पाली, आरआई सुरेश सिंह और सीएसपी सलीम खान मौके पर मौजूद थे। अतिक्रमण विरोधि अधिकारी मो. कमर साकिब के नेतृत्व में कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस दौरान मंत्रालय से लगी विध्यांचल भवन की बाउंड्री से लगी 25 गुमठी और ठेलों को हटाया। इसमें 5 मोची की गुमठियां और 1 सांची पार्लर शामिल है। वहीं सतपुड़ा भवन से लगे 1 सांची पार्लर और गुमठी को हटाया। यहां जैसे ही अतिकमण अमले ने पार्लर हटाया, उसमें से बीयर की बोतलें निकल आर्इं। इसे देख लोग दंग रह गए। पार्लर के पल्ले को खोलकर देखा तो शराब की बोतलें निकलीं।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय के आसपास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने नगर निगम और जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने को कहा।
अतिक्रमण मुख्य रूप से नगर निगम के अतिक्रमण विरोधि अमला ने हटाया, जिसमें व्यवस्था संभालने शहर सर्किल के एसडीएम जीएस धुर्वे, तहसीलदार शालिनी पाली, आरआई सुरेश सिंह और सीएसपी सलीम खान मौके पर मौजूद थे। अतिक्रमण विरोधि अधिकारी मो. कमर साकिब के नेतृत्व में कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस दौरान मंत्रालय से लगी विध्यांचल भवन की बाउंड्री से लगी 25 गुमठी और ठेलों को हटाया। इसमें 5 मोची की गुमठियां और 1 सांची पार्लर शामिल है। वहीं सतपुड़ा भवन से लगे 1 सांची पार्लर और गुमठी को हटाया। यहां जैसे ही अतिकमण अमले ने पार्लर हटाया, उसमें से बीयर की बोतलें निकल आर्इं। इसे देख लोग दंग रह गए। पार्लर के पल्ले को खोलकर देखा तो शराब की बोतलें निकलीं।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय के आसपास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने नगर निगम और जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें