मंगलवार, 14 जनवरी 2014

उपजिला मूल्यांकन समिति: जमीन पर नहीं उतरी जमीनी रिपोर्ट

-आधी-अधूरी सर्वे रिपोर्ट लेकर पहुंचे अधिकारी
-सटीक और जल्द रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश 
भोपाल। 
वर्ष 2014-15 के लिए प्रस्तावित जमीन की गाइडलाइन को लेकर पहली बैठक में ही जमीन के दाम जमीन पर नहीं उतारे जा सके। सोमवार को हुजूर तहसील में उपजिला मूल्यांकन समिति की पहली बैठक में अधिकारी सर्वे की आधी-अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे। 
बैठक दोहपर 2 बजे शुरू हुई, जो केवल 15 मिनट ही चली। बैठक में जो भी सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे। उनके पास जानकारी पूरी नहीं थी, इसके चलते बैठक टाल दी गई। साथ ही पूरी जानकारी के साथ सभी अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए। अगली बैठक की तारीख नियत नहीं की गई है। दो दिन अवकाश होने के चलते यह बैठक संभवत: बुधवार के बाद हो सकती है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि जमीन दरें इस बार 31 जनवरी को फाइनल करनी हैं। 

-पूरी नहीं है जानकारी
एक वृत्त नहीं, बल्कि जिले के सभी सातों वृत्तों के अधिकारियों ने जमीनों की कीमतों के लिए किए गए सर्वे की रिपोर्ट तैयार नहीं की है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति बैरसिया व हुजूर की है। सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में तहसीलदार हुजूर ने बुधवार को पटवारियों की एक बैठक भी बुलाई है। यही नहीं सभी पटवारियों को निर्देर्शित किया गया है कि वह बुधवार से पहले क्षेत्र की जमीनों के वास्तवित बाजार मूल्य पता करने के लिए किए जा रहे सर्वे को पूर्ण कर लें। इसके बाद उन्हें समय नहीं दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें