शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

चुनाव प्रचार की जानकारी देने में पीछे भोपाल

-नोटिस के बाद भी नहीं लिया सबक 
भोपाल। 
भोपाल जिला निर्वाचन आयोग शायद सख्त नहीं है। इसलिए जिले से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से 7 ने चुनाव प्रचार के खर्चे का ब्यौवरा नहीं दिया। वहीं आयोग के अधिकारी जिन्होंने जानकारी दे दी है, उनकी समीक्षा भी नहीं कर पा रहा है। 
आलम यह है कि व्यय प्रेक्षकों को भी एक दिन इंतजार करना पड़ा। अब हालात यह हैं कि प्रत्याशियों के खर्च की समीक्षा होने के बाद भी मु य निर्वाचन आयोग को पूरी जानकारी आॅनलाइन अब तक नहीं भेजी जा सकी है। यह कार्य में भी अन्य जिलों से काफी  पीछे हैं। 7 में से केवल 2 विधानसभा क्षेत्रों की ही जानकारी भेजी जा सकी है। यहां खास बात यह भी है कि इस संबंध में मु य निर्वाचन आयोग से एक नोटिस भी जिला निर्वाचन आयोग को मिल चुका है।

-भुगत रहा विभाग 
आयोग में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को जब तक प्रत्याशियों के खर्च की जानकारी नहीं मिलेगी, वह उसे आॅनलाइन नहीं भेज सकेंगे। यही कारण है कि अब तक जानकारी समय से नहीं जा सकी है। जानकारी भेजने में विलंभ आरओ की ओर से हुआ है। व्यय प्रेक्षक से समीक्षा होने के बाद भी अब तक केवल बैरसिया व भोपाल दक्षिण-पश्चिम की ही जानकारी आयोग के पास पहुंची है। अभी भी पांच विधानसभा क्षेत्र नरेला, गोविंदपुरा, भोपाल मध्य, हुजूर व भोपाल उत्तर हैं, जिनके प्रत्येक प्रत्याशी के खर्चे का ब्यौरा मिल चुका है, लेकिन वह जिला निर्वाचन कार्यालय में नहीं भेजा गया है। 

-एनेक्जर-21 खुद जाकर किया जमा, एनेक्जर-15 भेजना बाकी 
जिला निर्वाचन आयोग की माने तो सभी सातों विधानसभा से चुनावी मैदान में खड़े हुए प्रत्येक प्रत्याशी के खर्च के ब्यौरे के लिए एनेक्जर -21 तैयार किया गया है, जो मु य निर्वाचन आयोग तक पहुंचा दिया गया है। यह सभी विभाग के आरओ या एआरओ स्वयं जाकर पहुंचा आए हैं। इसमें प्रत्याशियों लारा दिए गए खर्च का हिसाब व शेडो रजिस्टर में दर्ज हिसाब के आधार पर उ मीदवार के कुल खर्च की राशि को दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के लिए दी गई बुकलेट में एनेक्जर -15 फामर् ाी है, जिसे प्रत्याशियों को भरकर देना था। यह काम तो प्रत्याशियों ने कर दिया, लेकिन यह बुकलेट अभी भी आरओ के पास पड़ी है। जब तक यह जिला निर्वाचन कार्यालय में नहीं पहुंचेगी, तब तक उस विसं क्षेत्र के प्रत्याशियों के   एनेक्जर-15 फार्म को आॅनलाइन नहीं किया जा सकता है।

-नोटिस से भी नहीं लिया सबक 
समय से खर्च के ब्यौरे की जानकारी न भेज पाने के चलते जिला निर्वाचन आयोग को 8 जनवरी को देर शाम को ही मिल गया था। इस नोटिस के बाद भी जानकारी भेजने की प्रक्रिया में तेजी नहीं लाई गई।

-पांच प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का हिसाब 
67 में से पांच प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपने खर्च की जानकारी नहीं दी है।  यह प्रत्याशी हैं उत्तर से सपा प्रत्याशी आरिफ अली, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा की गुलाब यादव व हुजूर से अनिल पांडे (बसपा), सुरेश महावीर(गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) तथा यशवंत मीणा(निदर्लीय)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें