शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

अब कलेक्टर आरआई संघ आमने-सामने , भोपाल।

कलेक्टर और आरआई संघ अब जिले के सातों वृत्तों से 19 आरआई के तबादले को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। गुरूवार को भी इसको लेकर खासी नूरा कुश्ती होती रही। अधिकतर आरआई ने रिलीव होने के बाद भी न नई पदस्थापना ली और न काम किया। 
इधर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को दोबारा संघ के प्रतिनिधियों ने नई पदस्थापना से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। दूसरी ओर सीएम सचिवालय में भी इस बात की चर्चा गर्म रही कि कलेक्टर निशांत वरवड़े ने गलत निर्णय लिया है। यदि वे अपने निर्णय पर अड़े रहते हैं तो ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे। वहीं लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार काम नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है आरआई के स्थानांतरण के पूर्व कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री से अनुमोदन नहीं लिया था। 
संघ के सूत्रों ने बताया, हम वह लगातार मांग कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के   बाद तबादले किए जाएं। नहीं तो निर्वाचन के दौरान खासी परेशानी होगी। 

-एक आरआई रहेगा यथावत 
सूत्रों की मानें तो 19 आरआई में से एक आरआई यथावत रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी विभागीय जांच चल रही है। इसके लिए बाकायदा फाइल ही अलग चलाई जा रही है। उसे भू-अभिलेख कार्यालय से हटाकर फील्ड में नहीं भेजा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इसका स्थानांतरण आदेश निरस्त किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें